रजत चौहान, अभिषेक वर्मा और अमन सैनी की पुरुष कम्पाउंड टीम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में भारत को एकमात्र कांस्य पदक दिलाया। इस तिकड़ी ने बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए ऊंची वरीय एंटन बुलाएव, एलक्सजेंडर दाम्बाएव और पावेल क्रिलोव की रूसी टीम को कांस्य पदक के प्ले ऑफ में 235-230 से पराजित किया।
महिला टीम भी कांस्य पदक की दौड़ में थी लेकिन ज्योति सुरेखा वेनाम, मुस्कान किरार और स्वाती दुधवाल ग्रेट ब्रिटेन की लैला एनिसन, इला गिब्सन और लुसी मेसन से दो अंक से 226-228 हार गई।
रजत चौहान, अभिषेक वर्मा और अमन सैनी की पुरुष कम्पाउंड टीम ने शनिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में भारत को एकमात्र कांस्य पदक दिलाया। इस तिकड़ी ने बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए ऊंची वरीय एंटन बुलाएव, एलक्सजेंडर दाम्बाएव और पावेल क्रिलोव की रूसी टीम को कांस्य पदक के प्ले ऑफ में 235-230 से पराजित किया।
महिला टीम भी कांस्य पदक की दौड़ में थी लेकिन ज्योति सुरेखा वेनाम, मुस्कान किरार और स्वाती दुधवाल ग्रेट ब्रिटेन की लैला एनिसन, इला गिब्सन और लुसी मेसन से दो अंक से 226-228 हार गई।