लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   IOC vs IOA International Olympic Committee seeks response from Indian Olympic Association on appointment of CE

IOC vs IOA: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ से सीईओ की नियुक्ति पर मांगा जवाब, जानें मामला

अमर उजाला ब्यूरो Published by: रोहित राज Updated Mon, 27 Mar 2023 11:08 PM IST
सार

आईओए के नए संविधान के अनुसार उसे एक माह के अंदर 25 करोड़ रुपये के सालाना टर्न ओवर रखने वाला सीईओ नियुक्त करना था। अब आईओए ने सीईओ नहीं मिलने का हवाला देकर आईओसी से तीन माह का समय मांगा है।

IOC vs IOA International Olympic Committee seeks response from Indian Olympic Association on appointment of CE
प्रतीकात्मक फोटो - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से तय संविधान के अनुसार अब तक सीईओ नियुक्ति नहीं करने पर जवाब मांग लिया है। आईओए का चुनाव 10 दिसंबर को हुआ था। आईओए के नए संविधान के अनुसार उसे एक माह के अंदर 25 करोड़ रुपये के सालाना टर्न ओवर रखने वाला सीईओ नियुक्त करना था। अब आईओए ने सीईओ नहीं मिलने का हवाला देकर आईओसी से तीन माह का समय मांगा है।


पीटी उषा ने दिया जवाब
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा की ओर से आईओसी के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सहायक निदेशक जेरोम पोइवे को लिखा गया है कि उनकी ओर से सीईओ की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। सात लोगों ने आवेदन किया, जिसमें सिर्फ एक ही शर्तों को पूरा करता था। मामले को कार्यकारिणी में रखा गया, जिसमें नए सिरे से विज्ञापन निकालने का फैसला हुआ है।


नए सिरे से तैयार होंगी विज्ञापन की शर्तें
आईओसी को कहा गया है कि इस बार विज्ञापन विस्तृत और नई शर्तों के साथ निकाला जाएगा। विज्ञापन के लिए नए सिरे से शर्तें एक बार फिर कार्यकारिणी में तय की जाएंगी। अभी कार्यकारिणी बैठक की तिथि तय नहीं हुई है। देखने वाली बात यह होगी विज्ञापन की शर्तें आईओसी से मंजूर आईओए के संविधान के अनुसार होंगी या नहीं। 

सूत्र यह बताते हैं कि आईओए के ज्यादातर सदस्य सीईओ के लिए तय शर्तों को हल्का करने के पक्ष में हैं। आईओसी सीईओ की नियुक्ति के लिए आईओए को तीन माह का समय देती है या नहीं यह भी देखना होगा। आईओसी कार्यकारिणी बोर्ड की बैठक सोमवार को शुरू हो चुकी है, जो दो दिन चलेगी। इसमें अगर इस मामले को रखा गया तो आईओए एक बार फिर मुुश्किल में फंस सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed