लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   IOC asks IOA to appoint CEO without further delay 140th IOC session will be held in Mumbai

IOA: आईओसी ने आईओए को बिना देरी किए सीईओ नियुक्त करने को कहा, मुंबई में होगा ओलंपिक समिति का 140वां सत्र

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लुसाने Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 30 Mar 2023 03:10 PM IST
सार

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने साफ किया है कि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को बिना देरी किए अपना सीईओ नियुक्त करना होगा। 
 

IOC asks IOA to appoint CEO without further delay 140th IOC session will be held in Mumbai
olympic-ioa

विस्तार

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ को बिना किसी देरी किए एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा है। इसके साथ ही यह भी पुष्टि की है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 140वां सत्र इस साल अक्तूबर में मुंबई में आयोजित किया जाएगा। आईओसी ने बुधवार रात अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से आईओए चुनावों के परिणामों को स्वीकार किया।


आईओसी ने एक बयान में कहा "ईबी ने ध्यान दिया कि, छह दिसंबर 2022 को अपने निर्णय के अनुसार एनओसी चुनाव सफलतापूर्वक हुए और एक नया अध्यक्ष चुना गया। आईओसी ने औपचारिक रूप से चुनावों के परिणामों को स्वीकार किया और यह भी पुष्टि की कि 2023 आईओसी सत्र मुंबई में होगा। हालांकि, आईओए ने अभी तक एनओसी संविधान के अनुसार नए सीईओ/महासचिव की नियुक्ति नहीं की है। आईओसी ईबी ने बाद में स्थिति को सामान्य करने के लिए बिना किसी देरी के नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए भारत के एनओसी से आग्रह किया।"


सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन का नया संविधान तैयार किया है। नए संविधान के अनुसार, आईओए को एक सीईओ नियुक्त करना था, जो नई कार्यकारी परिषद के नेतृत्व में कार्यभार संभालने के एक महीने के भीतर पूर्व महासचिव के कार्यों को करेगा। 

नई आईओए परिषद ने 10 दिसंबर को कार्यभार संभाला था, लेकिन अब तक सीईओ नियुक्त नहीं किया गया है। आईओए के संयुक्त सचिव और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे सीईओ के कार्यों का निर्वहन करते रहे हैं। सीईओ कार्यकारी परिषद का सदस्य होगा, लेकिन उसके पास मतदान का अधिकार नहीं होगा।

आईओसी के 140वें सत्र का आयोजन 15, 16 और 17 अक्तूबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed