लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Max Caldas Siegfried Aikman are in contention to replace Graham Reid as Indian men’s hockey team head coach

Hockey: भारतीय हॉकी टीम के कोच बनने की दौड़ में ये दो दिग्गज, एक को तो पाकिस्तान ने 10 महीने से नहीं दी सैलरी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Thu, 02 Feb 2023 10:50 PM IST
सार

टूर्नामेंट के बाद मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया था। उनके जाने के बाद से अभी तक नए कोच की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पद के लिए दो नामों पर हॉकी इंडिया विचार कर रही है।

अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन
अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए हॉकी इंडिया को नए कोच की तलाश है। हॉकी विश्व कप में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। अपनी मेजबानी में वह क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। उसे नौवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। टूर्नामेंट के बाद मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया था। उनके जाने के बाद से अभी तक नए कोच की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पद के लिए दो नामों पर हॉकी इंडिया विचार कर रही है।


अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन का नाम सबसे आगे चल रहा है। हॉकी इंडिया के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि महासंघ विदेशी कोचों से बातचीत कर रहा है। ऐकमैन की बात करें तो वह पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच हैं और उन्हें पिछले 10 महीने से सैलरी नहीं मिली है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने उन्हें कोई भुगतान नहीं किया है।

काल्डास ने स्पेन को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था
काल्डास की बात करें तो वह स्पेन की टीम के कोच हैं। उनके नेतृत्व में स्पेन की टीम ने भारत में आयोजित हॉकी विश्व कप में भाग लिया था। उसने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार मिली थी। ग्राहम रीड की बात करें तो उनकी कोचिंग में टीम इंडिया टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीती थी। भारत 1980 के बाद ओलंपिक में कोई पदक जीतने में सफल रहा था।

'टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ'
हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, ''हमें टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ और स्तर नीचे गिर गया। रीड ने शानदार काम किया है और भारत को ओलंपिक पदक दिलाने में मदद की, लेकिन पिछले कुछ समय से टीम का प्रदर्शन तेजी से नीचे गिर गया।''

क्या किसी भारतीय को हॉकी टीम का कोच बनाया जा सकता है? इस पर सवाल हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, ''आप बताइए इस समय भारत में कौन सर्वश्रेष्ठ कोच हैं। आप नाम देंगे तो हम उस पर निश्चित तौर पर विचार करेंगे।''
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;