चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार रजत पदक जीतने का फल भारतीय हॉकी टीम को टॉरगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के रूप में मिला है। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक विभाग (एमओसी) ने मंगलवार को टॉप्स के तहत पुरुष हॉकी टीम के 18 सदस्यों में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये मासिक भत्ते को मंजूरी दी।
मंत्रालय ने पिछले साल टॉप्स के तहत मासिक भत्ते देना शुरू किया था, लेकिन हॉकी टीम को पहली बार यह सुविधा मिल रही है। नए कोच हरेन्द्र सिंह की देखरेख में हॉकी टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। महिला हॉकी टीम को विश्व कप और फिर एशियाई खेलों में प्रदर्शन की समीक्षा किए जाने के बाद टॉप्स में शामिल किया जा सकता है।
मंत्रालय ने जो अन्य महत्वपूर्ण फैसले किए उनमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के अभ्यास के लिए 6.62 लाख रुपये का मंजूरी देना भी शामिल है। बजरंग पूनिया और सुमित को भी अभ्यास और तुर्की में टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 3.22 लाख रुपये मंजूर किए गए। मुक्केबाज सरजूबाला देवी को एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई करने पर टॉप्स में बनाए रखने का फैसला भी किया गया।
अन्य खेलों में जिम्नास्टिक को कुल 21.76 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को एशियाई खेलों से पहले अभ्यास (कोच एंजेल गिमिनेज अलोंसो के साथ), प्रतियोगिता और उपकरणों के खर्चे के लिए 12.57 लाख रुपये मिलेंगे।
तीरंदाजी में कंपाउंड वर्ग के तीन खिलाड़ियों तृषा देब, रजत चौहान और ज्योति सुरेखा और एक रिकर्व तीरंदाज प्रोमिला देमारी के उपकरणों की खरीद के लिए 11.48 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया। जुडोका अवतार सिंह और विजय कुमार यादव को एशियाई खेलों से पहले अभ्यास आदि के लिए 3.55 लाख रुपये मिलेंगे।
ये हुए बाहर : समिति ने जूडो खिलाड़ी तूलिका मान, वुशु खिलाड़ी उचित शर्मा, अरूपमा देवी और बुद्धा चंद्रा को भी टॉप्स से बाहर कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार रजत पदक जीतने का फल भारतीय हॉकी टीम को टॉरगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के रूप में मिला है। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक विभाग (एमओसी) ने मंगलवार को टॉप्स के तहत पुरुष हॉकी टीम के 18 सदस्यों में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये मासिक भत्ते को मंजूरी दी।
मंत्रालय ने पिछले साल टॉप्स के तहत मासिक भत्ते देना शुरू किया था, लेकिन हॉकी टीम को पहली बार यह सुविधा मिल रही है। नए कोच हरेन्द्र सिंह की देखरेख में हॉकी टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। महिला हॉकी टीम को विश्व कप और फिर एशियाई खेलों में प्रदर्शन की समीक्षा किए जाने के बाद टॉप्स में शामिल किया जा सकता है।
मंत्रालय ने जो अन्य महत्वपूर्ण फैसले किए उनमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के अभ्यास के लिए 6.62 लाख रुपये का मंजूरी देना भी शामिल है। बजरंग पूनिया और सुमित को भी अभ्यास और तुर्की में टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 3.22 लाख रुपये मंजूर किए गए। मुक्केबाज सरजूबाला देवी को एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई करने पर टॉप्स में बनाए रखने का फैसला भी किया गया।
अन्य खेलों में जिम्नास्टिक को कुल 21.76 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को एशियाई खेलों से पहले अभ्यास (कोच एंजेल गिमिनेज अलोंसो के साथ), प्रतियोगिता और उपकरणों के खर्चे के लिए 12.57 लाख रुपये मिलेंगे।
तीरंदाजी में कंपाउंड वर्ग के तीन खिलाड़ियों तृषा देब, रजत चौहान और ज्योति सुरेखा और एक रिकर्व तीरंदाज प्रोमिला देमारी के उपकरणों की खरीद के लिए 11.48 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया। जुडोका अवतार सिंह और विजय कुमार यादव को एशियाई खेलों से पहले अभ्यास आदि के लिए 3.55 लाख रुपये मिलेंगे।
ये हुए बाहर : समिति ने जूडो खिलाड़ी तूलिका मान, वुशु खिलाड़ी उचित शर्मा, अरूपमा देवी और बुद्धा चंद्रा को भी टॉप्स से बाहर कर दिया है।