लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Hockey World Cup: Germany come back from two goals down in 58 minutes to beat England to reach semi-finals

Hockey WC: जर्मनी सेमीफाइनल में, 58 मिनट तक दो गोल से पिछड़ने के बाद की वापसी, इंग्लैंड को शूटआउट में हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 26 Jan 2023 12:05 AM IST
सार

हॉकी विश्व कप के क्रॉस ओवर में न्यूजीलैंड सेे हार के बाद भारत को नौवें से 16वें स्थान के लिए बृहस्पतिवार को जापान से खेलना है। भारत को अगर विश्व कप में अपने सबसे खराब प्रदर्शन से बचना है तो उसे हर हाल में जापान को हराना होगा।

जर्मनी की टीम
जर्मनी की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हॉकी विश्व कप में खेल के 58 मिनट तक 0-2 पिछड़े चल रहे जर्मनी ने अंतिम दो मिनट में दो गोल कर इंग्लैंड के खिलाफ न सिर्फ 2-2 की बराबरी की बल्कि पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से बाजी मारकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड को 12वें मिनट में जाशरी वालेस ने मैदानी गोल और 33 मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर लियम अंसेल ने गोलकर 2-0 की बढ़त दिलाई।


58वें मिनट में कप्तान मैट्स ग्रामबुश ने मैदानी गोल किया इसके एक मिनट बाद टॉम ग्रामबुश ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर जर्मनी को 2-2 की बराबरी दिला दी। शूटआउट में जर्मनी ने चारों गोल किए, जबकि इंग्लैंड के गुडफील्ड और अंसेल गोल नहीं कर पाए।


भारत के सामने विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन से बचने की चुनौती
हॉकी विश्व कप के क्रॉस ओवर में न्यूजीलैंड सेे हार के बाद भारत को नौवें से 16वें स्थान के लिए बृहस्पतिवार को जापान से खेलना है। भारत को अगर विश्व कप में अपने सबसे खराब प्रदर्शन से बचना है तो उसे हर हाल में जापान को हराना होगा। भारत का विश्व कप में अब तक सबसे खराब प्रदर्शन 1986 में रहा है, जहां उसे 12वें अंतिम स्थान पर रहना पड़ा था।

जापान से हारने पर भारत को 13वें से 16वें स्थान के लिए खेलना होगा। हालांकि, भारत का जापान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उसने 32 मैचों में 26 जीते हैं, तीन में उसे हार मिली है और तीन ड्रॉ रहे हैं। हालांकि, जापान अपने पूल में तीनों मैच हारा था, वहीं भारत दो जीत और एक ड्रॉ के साथ पूल में दूसरे स्थान पर रहा था। क्रॉस ओवर में उसे न्यूजीलैंड से शूटआउट में हार मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;