गत चैंपियन भारत मस्कट में 18 से 28 अक्टूबर तक होने वाली पांचवीं एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी में अपने अभियान की शुरुआत पहले ही दिन मेजबान ओमान के खिलाफ करेगा। एशियन हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) ने गुरुवार को छह देशों (मलयेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान, ओमान व भारत) के इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम के रूप में भाग लेगी और खिताब बरकरार रखने की दावेदार होगी। दुनिया के छठे नंबर की भारतीय टीम को 12वें नंबर की मलयेशिया और 13वें नंबर की पाकिस्तानी टीम से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। सभी टीमें पांच राउंड रॉबिन मैच खेलेंगी, जिसके बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है:
- ओमान, 18 अक्टूबर
- पाकिस्तान, 20 अक्टूबर
- जापान, 21 अक्टूबर
- मलयेशिया, 23 अक्टूबर
- दक्षिण कोरिया, 24 अक्टूबर