लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Lionel Messi Teammate Enzo Fernandez became most expensive player in Premier League bought by Chelsea

Football: मेसी के साथी एंजो फर्नांडेज प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, चेल्सी ने रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: रोहित राज Updated Wed, 01 Feb 2023 07:53 PM IST
सार

फर्नांडीज ने पिछले साल के अंत में कतर विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। फर्नांडीज ने मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन किया था और अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

एंजो फर्नांडीज
एंजो फर्नांडीज - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फुटबॉल विश्व चैंपियन अर्जेंटीना के युवा स्टार एंजो फर्नांडीज इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें चेल्सी ने 121 मिलियन यूरो (करीब 1079 करोड़ रुपये) में खरीदा है। फर्नांडीज ने पिछले साल के अंत में कतर विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। फर्नांडीज ने मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन किया था और अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।


फर्नांडीज इससे पहले पुर्तगाल के क्लब बेनफिका की ओर से खेल रहे थे। वह पिछले साल जुलाई में बेनफिका के साथ जुड़े थे। तब क्लब ने उन्हें 10 मिलियन पाउंड में खरीदा था। फर्नांडीज ने चेल्सी के साथ साढ़े आठ साल का करार किया गया है।

जैक ग्रीलिश थे सबसे महंगे खिलाड़ी
फर्नांडीज ने प्रीमियर लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड के जैक ग्रीलिश से आगे निकल गए हैं। ग्रीलिश को मैनचेस्टर सिटी ने 2021 में इंग्लैंड के ही एस्टन विला क्लब से 100 मिलियन पाउंड में खरीदा था।

चेल्सी ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा
चेल्सी की टीम प्रीमियर लीग में फिलहाल 10वें स्थान पर है। उसने जनवरी ट्रांसफर विंडो में आठ खिलाड़ियों को खरीदे हैं। उसने मिखायलो मुद्रिक, बेनोइट बादियाशिले, नोनी माडुएके और पुर्तगाल के स्टार जोआओ फेलिक्स को भी टीम से जोड़ा है। फेलिक्स छह महीने के लिए लोन पर टीम के साथ आए हैं।

बायर्न म्यूनिख के साथ जुड़े कंसेलो
बायर्न म्यूनिख ने सीजन के अंत तक लोन पर मैनचेस्टर सिटी विंग-बैक जोआओ कंसेलो के साथ करार किया है। बायर्न के पास सीजन के बाद कंसेलो को 70 मिलियन यूरो में खरीदने का भी विकल्प होगा। 28 वर्षीय पुर्तगाली डिफेंडर कंसेलो 2019 में जुवेंटस से सिटी में शामिल हुए थे, लेकिन विश्व कप के बाद से मैनेजर पेप गार्डियोला की टीम में उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं मिली।

आर्सेनल ने जोर्जिन्हो को खरीदा
प्रीमियर लीग में शीर्ष पर काबिज आर्सेनल की टीम ने 12 मिलियन पाउंड में चेल्सी से इटली के मिडफील्डर जोर्जिन्हो को खरीदा। माना जा रहा है कि जोर्जिन्हो ने आर्सेनल के साथ 18 महीने का करार किया है। आर्सेनल की टीम 2004 के बाद पहली बार प्रीमियर लीग जीतने का सपना देख रही है। उसने बेल्जियम के फॉरवर्ड लियांड्रो ट्रोसार्ड को ब्राइटन और पोलैंड के डिफेंडर जाकुब किवियोर को इटली के क्लब स्पेजिया से जनवरी में खरीदा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;