लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Lionel Messi played for Argentina first time after FIFA World Cup scores his 800th career goal on a free kick

Lionel Messi: विश्व कप के बाद पहली बार अर्जेंटीना के लिए उतरे मेसी, करियर का 800वां गोल फ्री-किक पर दागा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्यूनस आयर्स Published by: रोहित राज Updated Fri, 24 Mar 2023 10:35 PM IST
सार

मेसी ने अपने करियर के 800 गोल (क्लब और देश) पूरे किए। वह रोनाल्डो के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। पुर्तगाल के 38 वर्षीय रोनाल्डो ने दिसंबर, 2021 में अपने 800 गोल पूरे किए थे। मेसी हाल ही में फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए थे।

Lionel Messi played for Argentina first time after FIFA World Cup scores his 800th career goal on a free kick
लियोनल मेसी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अर्जेंटीना के सुपरस्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी का शानदार प्रदर्शन पिछले साल दिसंबर में खत्म हुए विश्वकप के बाद भी जारी है। अर्जेंटीना ने अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में पनामा को 2-0 से हराया। इस जीत में मेसी ने भी शानदार गोल किया और अपने करियर में खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। उन्होंने अपने करियर के 800 गोल (क्लब और देश) पूरे किए। वह रोनाल्डो के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। पुर्तगाल के 38 वर्षीय रोनाल्डो ने दिसंबर, 2021 में अपने 800 गोल पूरे किए थे। मेसी हाल ही में फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए थे।


मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना को विश्वकप की ट्रॉफी दिलाई थी। इसके बाद वह अपना राष्ट्रीय टीम के लिए पहला मैच खेल रहे थे। अर्जेंटीना पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर पाया। दूसरे हाफ में अर्जेंटीना की टीम ने दोनों गोल किए। थियागो अल्माडा ने 78वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का मैच में खाता खोला दिया और टीम को 1-0 से आगे कर दिया।


फ्री किक पर मेसी का गोल
इसके बाद मेसी ने फ्री किक पर शानदार गोल किया। विश्वकप कप विजेता कप्तान मेसी ने 89वें मिनट में बाएं पैर से गेंद पर किक लगाई जो सीधा पनामा के डिफेंडरों को छकाते हुए गोल पोस्ट में चली गई। उन्होंने 25 यार्ड की दूरी से यह गोल किया जिसे पनामा के गोलकीपर गेंद को रोक नहीं पाए। इस दौरान पनामा के खिलाड़ियों ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन अर्जेंटीना ने उन्हें गोल करने नहीं दिया।
अर्जेंटीना ने मनाया जश्न

अर्जेंटीना की विश्वकप विजेता टीम के सभी खिलाड़ी मैच के दौरान उपस्थिति थे। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने विश्वकप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। इसके अलावा मेसी, कोच लियोनल स्कालोनी और अन्य खिलाड़ी अपने परिवार को लेकर स्टेडियम आए थे। विश्वकप की यह प्रतिरूप ट्रॉफी थी जो जश्न के दौरान सभी खिलाड़ियों के हाथों में मौजूद थी। विश्व चैंपियन बनने के बाद घरेलू प्रशंसकों ने भी अपनी टीम का स्टेडियम में शानदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान खिलाड़ी स्टेडियम के चारों ओर घूमकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, जबकि स्टेडियम के बाहर आतिशबाजी हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed