लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Lionel Messi breaks Cristiano Ronaldo record Kylian Mbappe missed penalty PSG beats Montpelier

Messi-Ronaldo: मेसी ने पीएसजी को दिलाई जीत, रोनाल्डो का यह रिकॉर्ड तोड़ा, एम्बाप्पे पेनाल्टी पर गोल से चूके

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: रोहित राज Updated Thu, 02 Feb 2023 06:26 PM IST
सार

मेसी ने टीम के लिए एक गोल किया। इस दौरान फैबियन रूईज और वारेन एमेरी ने भी एक-एक गोल किया। इस मैच में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे एक पेनाल्टी चूक गए। वह मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सके।

लियोनल मेसी
लियोनल मेसी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को लीग-1 के मैच में मॉन्टपेलीयर के खिलाफ शानदार गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई। पीएसजी ने इस मैच में 3-1 से जीत दिलाई। मेसी ने टीम के लिए एक गोल किया। इस दौरान फैबियन रूईज और वारेन एमेरी ने भी एक-एक गोल किया। इस मैच में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे एक पेनाल्टी चूक गए। वह मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सके।

मेसी ने मैच में एक गोल की बदौलत एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उनका यूरोप के शीर्ष पांच लीगों में यह 697वां गोल था। उन्होंने इस मामले में पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया। मेसी ने रोनाल्डो से 84 कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच से पहले मेसी ने अपने क्लब करियर में 696 गोल किए थे। इसमें उनके द्वारा इस सीजन में पीएसजी के लिए किए गए 13 गोल भी शामिल हैं।

रोनाल्डो अभी सऊदी अरब के अल नस्र क्लब की ओर से खेल रहे हैं। वह अगर यूरोप के शीर्ष पांच लीग में वापसी नहीं करते हैं तो 696 गोल के साथ करियर की समाप्ति करेंगे। रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 450, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145 और युवेंटस के लिए 101 गोल किए थे। मेसी और रोनाल्डो नौ साल तक एक लीग में खेले हैं।

इस मुकाबले से पहले मेसी ने संन्यास की संभावनाओं पर बात की थी। उन्होंने कहा था, ''मेरे करियर का अब अंत हो रहा है। मैंने उस राष्ट्रीय टीम के साथ सब कुछ हासिल किया जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। मुझे अपने करियर में व्यक्तिगत रूप से सब कुछ मिला है। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं और नहीं मांग सकता। हमने कोपा अमेरिका और विश्व कप जीता है। अब कुछ नहीं बचा है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;