लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   La Liga: Barcelona beat Real Madrid with goal in injury time, close to winning La Liga for 1st time since 2019

La Liga: इंजरी टाइम में गोल से बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को हराया, 2019 के बाद पहली बार ला लिगा जीतने के करीब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बार्सिलोना Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 20 Mar 2023 11:32 AM IST
सार

रियल मैड्रिड को शुरुआती 10 मिनट में ही एक गोल की बढ़त मिल गई थी। नौवें मिनट में विनीशियस जूनियर के किक पर बार्सिलोना के अराउजो का सर लगा और गेंद गोल पोस्ट में चली गई। हालांकि, मैड्रिड की टीम इस बढ़त को बनाकर नहीं रख पाई।

La Liga: Barcelona beat Real Madrid with goal in injury time, close to winning La Liga for 1st time since 2019
जीत के बाद बार्सिलोना की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

स्पैनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने रविवार को खेले गए एल क्लासिको मुकाबले में रियल मैड्रिड को 2-1 से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में जीत के बाद बार्सिलोना ला लिगा के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। उसने दूसरे स्थान पर मौजूद रियल मैड्रिड पर 12 अंकों की बढ़त बना ली है। बार्सिलेना के 68 और रियल मैड्रिड के 56 अंक हैं। इस हार से मैड्रिड की खिताब बरकरार रखने की महत्वाकांक्षा पर पानी फिर गया और बार्सिलोना 2019 के बाद पहली बार ट्रॉफी उठाने के करीब पहुंच गया है।

रियल मैड्रिड को शुरुआती 10 मिनट में ही एक गोल की बढ़त मिल गई थी। नौवें मिनट में विनीशियस जूनियर के किक पर बार्सिलोना के अराउजो का सर लगा और गेंद गोल पोस्ट में चली गई। इस तरह रोनाल्डो अराउजो के आत्मघाती गोल की बदौलत रियल मैड्रिड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद हाफ टाइम से पहले बार्सिलोना के 45वें मिनट में सेर्गी रॉबर्ट्स ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

Barcelona vs Real Madrid: El Clásico bragging rights and La Liga secured  thanks to Franck Kessié

इसके बाद दूसरे हाफ में 45 मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका। 90 मिनट के बाद रेफरी ने पांच मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा। 90+2वें मिनट में फ्रैंक केसी ने गोल दाग बार्सिलोना को जीत दिलाई। इस तरह फ्रैंक केसी के लेट गोल से बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड से जीत छीन ली। 

एक मौका ऐसा भी आया था जब मार्को असेंसियो ने गोल दाग रियल मैड्रिड को आगे कर दिया था। हालांकि, वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने उस गोल को ऑफसाइड होने की वजह से रद्द कर दिया। 

सेर्गी रॉबर्टो ने मैच के बाद कहा- हम एक मार्को असेंसियो गोल के गोल से चौंक गए थे। तब हमें पता नहीं था कि वह ऑफसाइड हैं और आखिरी मिनट में जीतना हमारे लिए शानदार रहा। अब बहुत सारे मैच बाकी हैं और आप कभी भी मैड्रिड को हल्के में नहीं ले सकते। 12 अंक को मेकअप करना मुश्किल है, लेकिन यह हमारे ऊपर है। हम अगर आगे भी अच्छा खेलना जारी रखे तो ला लिगा का खिताब अपने नाम करेंगे।

वहीं, रियल मैड्रिड के गोलकीपर थिबॉइट कॉर्टोआ से यह पूछे जाने पर कि क्या मैड्रिड ला लिगा का खिताब बचा पाएगी? कॉर्टोआ ने कहा- हमें मेहनत करनी होगी। हम अंत तक लड़ते रहेंगे, लेकिन बढ़त अब 12 अंकों की है। हमारे पास आगे के मैच थोड़े आसान हैं, लेकिन बार्सिलोना को भी चार मैच हारने होंगे और हमें सभी जीतने हैं। कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन यह बहुत कठिन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed