लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview

विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम फ्रांस से टकराएगा 40 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Sun, 15 Jul 2018 01:23 AM IST
france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview
फाइनल युद्ध

आखिर वह घड़ी आ गई है जिसका दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। इंतजार फुटबॉल के जहां को कब्जाने के खुलासे का और यह खुलासा रविवार को लुजिन्हकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप के होने वाले फाइनल में तब होगा जब फ्रांस और क्रोएशिया आपस में टकराएंगे। 



खुलासा इस बात का भी होगा कि दुनिया को फ्रांस के रूप में पुराना चैंपियन मिलेगा या फिर क्रोएशिया के रूप में 10वां नया विश्व विजेता। यह भी जगजाहिर होगा कि दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार फ्रांसीसी कायलिन मबापे होंगे या फिर लूका मोड्रिक के सिर यह ताज चढ़ेगा। यह वह मुकाबला होगा जहां 1998 की विजेता फ्रांस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी तो वहीं पहला फाइनल खेलने जा रही क्रोएशिया के पास खोने को कुछ नहीं बल्कि सब कुछ हासिल करने पर होगा। 


32 दिनों की जंग के बाद लुजिन्हकी स्टेडियम में आज होगा फैसला फ्रांस फिर बनेगा विश्व चैंपियन या फिर पहले फाइनल में क्रोएशिया के नाम होगा फीफा विश्व कप।

फ्रांस की निगाह सिर्फ चैंपियन बनने पर

france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview
france peru
क्रोएशिया के मुकाबले फ्रांस को इस विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि कोच डिडिएर डेशचैंप की टीम किसी तरह के मुगालते में नहीं है। टीम के सबसे अनुभवी डिफेंडर ब्लाएस मटूडी इस सवाल पर छूटते ही कहते हैं, यह बकवास है। उन्होंने देखा है कि क्रोएशियाई नॉकआउट में किस तरह से खेले हैं। उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। 

वहीं स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा को 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ मिली हार अच्छी तरह ध्यान है। तभी बेल्जियम के खिलाफ जीत मिलते ही वह ड्रेसिंग रूम में चिल्लाकर बोले, हमने दो साल पहले जो किया वह अब नहीं कर सकते। हम विजेता नहीं बने हैं अभी एक मुकाबला और बाकी है, जब हम फाइनल जीत जाएं तब जश्न मनाएं अभी नहीं। 

पोग्बा की यह बात कोच डेशचैंप समेत पूरी टीम ध्यान से सुन रही थी। दरअसल पोग्बा खुलासा करते हैं कि जर्मनी को सेमीफाइनल में हराने के बाद फ्रांस ने यह मान लिया था कि वह चैंपियन हो गए हैं। उस टीम के 8 खिलाड़ी यहां हैं। फ्रांस वह गलती दोहराने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि उसका फोकस पूरी तरह से विजेता बनने है और वह क्रोएशियाई टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं।

...तो फिर कई नई इबारतें लिखेगा फ्रांस

france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview
france
विजेता बनने पर फ्रांस कई नए इतिहास रचेगा। उसके कोच डेशचैंप तीसरे ऐसे फुटबॉलर बन जाएंगे, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में विश्व कप जीता हो। पिछले 20 सालों में फ्रांस के पास दो बार विश्व चैंपियन बनने का मौका है। 20 सालों में फ्रांस तीसरी बार फाइनल में है। 

खास बात यह है कि विश्व कप सफर की शुरूआत के दौरान फ्रांस को अपने पत्रकारों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। डेशचैंप ने लेकिन कभी इसकी परवाह नहीं की। पोग्बा ने कहा भी शुरूआत में उनकी टीम को संदेह की निगाहों से देखा गया, लेकिन नॉकआउट में उसने जैसा प्रदर्शन किया। वह चैंपियन बनने के फेवरेट बन गए हैं।

खुली आंखों से क्रोएशिया देख रहा चैंपियन बनने का सपना

france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview
croatia
विश्व कप के तीन नॉकआउट मुकाबले अतिरिक्त समय और शूटआउट में जीतकर फाइनल का सफर तय करनी वाली क्रोएशिया पहली टीम है। 1998 के सेमीफाइनल में फ्रांस के हाथों मिली हार को इस टीम ने पीछे छोड़ फाइनल में जगह बना ली है। टीम के विश्वास का यही कारण है। कोच दालिच, कप्तान मोड्रिक, इवान राकिटिच समेत पूरी टीम खुली आंखों से पहली बार विश्व विजेता बनने का सपना देख रही है। 

तीन मुकाबले अतिरिक्त समय में खेलकर एक अतिरिक्त मैच खेल चुकी क्रोएशिया थककर भी कुछ कर गुजरने को तैयार है। बुखार के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ 120 मिनट तक खेले इवान राकिटिच का कहना है कि विजेता बनने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं। 

उरुग्वे के बाद 40 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया विश्व कप के  फाइनल में पहुंचने वाला दूसरा सबसे छोटा देश है। मोड्रिक टीम के रोल मॉडल बन गए हैं। वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादातर देर तक 604 मिनट खेले हैं। 

बड़े नाम जब बन गए टीम

france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview
croatia
कोच ज्लाट्को दालिच ने जब बीते वर्ष टीम संभाली थी तब उनके सामने चुनौती क्रोएशिया को एक टीम बनाने की थी। दालिच का कहना है कि क्रोएशिया के पास कभी भी बड़े नामों की कमी नहीं रही। व्यक्तिगत रूप से ये खिलाड़ी क्लबों के लिए खूब सफल होते हैं, लेकिन क्रोएशियाई टीम फिर भी कुछ नहीं कर पाती। 

उन्होंने इन्हीं नामों को एक सूत्र में पिरोने का बीड़ा उठाया। आज मोड्रिक, राकिटिच, इवान पेरेसिच, मैंडजुकिच, सुबासिच जैसे स्टार एक टीम में हैं और क्रोएशिया की सफलता में एकता का सबसे बड़ा हाथ है।

पारंपरिक जर्सी में फाइनल खेलेगी क्रोएशिया

क्रोएशिया ने इस विश्व कप में अपने सभी मुकाबले दूसरी पसंद काले और नीले रंग की जर्सी में खेले हैं। उसकी पहली पसंद पारंपरिक लाल और सफेद चेकर्ड जर्सी है। इसी जर्सी को पहनकर फ्रांस के खिलाफ फाइनल में उतरेगी। 

संभावित टीम:

फ्रांस-ह्यूगो लॉरिस (कप्तान, गोलकीपर), बेंजामिन पेवर्ड, राफेल वराने, सैमुअल उमटीटी, ल्यूकास हेर्नांडेज, पॉल पोग्बा, नगोले कोंटे, कालियन मबापे, एंटोनी ग्रीजमैन, मटूडी, ओलिवर जिरू

क्रोएशिया-सुबासिच (गोलकीपर), सिमे वरसाल्को, देजान लोवरेन, विडा, इवान स्तिरनिच, इवान राकिटिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, एंटे रेबिच, लुका मोड्रिक  (कप्तान), इवान पेरेसिच, मारियो मैंजुकिच

गोलकीपरों के बीच श्रेष्ठता की जंग

france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview
सुुबासिक
फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लॉरिस और क्रोएशिया के गोलकीपर दानीजेल सुबासिच पूरे विश्व कप में सर्वश्रेष्ट फॉर्म में रहे हैं। दोनों का ही बचाव प्रतिशत समान 71.4 रहा है।

लॉरिस का सर्वश्रेष्ठ बचाव-उरुग्वे के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मार्टिन कासेरस के हेडर को लॉरिस ने चमत्कारिक डाइव से बचाया। डेशचैंप ने बाद में कहा यह बचाव नहीं था यह तो गोल ही था।

सुबासिच का सर्वश्रेष्ठ बचाव-रूस के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट के दौरान फेदोर स्मोलोव की किक को चोटिल होने के बावजूद उन्होंने जिस तरह बचाया उसने एक्टर विल स्मिथ को भी हैरान कर दिया।

लाहम और नतालिया लाएंगे स्टेडियम में ट्रॉफी

france vs croatia fifa world cup 2018 final luzhniki stadium match preview
लाहम और नतालिया
2014 का विश्व कप जीतने वाली जर्मनी टीम के कप्तान फिलिप लाहम और रूस की सुपर मॉडल नतालिया वोदियानोवा फीफा विश्व कप की असली ट्रॉफी को ट्रैवल केस में  रखकर लेकर आएंगे

फ्रांस के आंकड़े

- फ्रांस और स्पेन विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंचकर विजेता बने हैं

- 03 डिफेंडरों ने इस विश्व कप में गोल किए हैं फ्रांस के लिए 1998 में भी तीन ही डिफेंडरों ने फ्रांस के लिए गोल किए थे

- विश्व कप के फाइनल में फ्रांस ने चार गोल किए हैं इनमें से तीन गोल सेट पीस (दो कॉर्नर, एक पेनल्टी) पर आए हैं।

- 09 मिनट 12 सेकेंड ही फ्रांस इस विश्व कप में अर्जेंटीना के खिलाफ पिछड़ा है

- 13 शॉट ओलिवर जिरू ने लिए हैं, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ। 1966 के बाद यह सर्वाधिक बिना गोल के प्रयास हैं

- मबापे ने गोल किया तो फाइनल में पेले के बाद गोल करने वाले दूसरे टीनएजर होंगे

- 48 बार विरोधियों से कब्जा हासिल किया है नगोले कोंटे ने, यह इस विश्व कप में सर्वाधिक है

- 03 तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बनेंगे विश्व कप के फाइनल में उतरने वाले कायलिन मबापे 

क्रोएशिया के आंकड़े 

-20वीं रैंकिंग के साथ क्रोएशिया फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचले रैंक की टीम है

-16।6 किलोमीटर इंग्लैंड के खिलाफ दौड़े हैं ब्रोजोविच

-राकिटिच ने इस सत्र में सर्वाधिक 70 मैच खेले हैं। 55 बार्सिलोना के लिए और 15 क्रोएशिया के लिए

-03 बार नॉकआउट मुकाबलों में पिछड़कर वापसी की है क्रोएशिया ने

-14 सर्वाधिक पीले कार्ड खाए हैं क्रोएशिया ने

-08 खिलाड़ियों ने क्रोएशिया के लिए किए हैं 12 गोल (आत्मघाती गोल शामिल)
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed