आखिर वह घड़ी आ गई है जिसका दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। इंतजार फुटबॉल के जहां को कब्जाने के खुलासे का और यह खुलासा रविवार को लुजिन्हकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप के होने वाले फाइनल में तब होगा जब फ्रांस और क्रोएशिया आपस में टकराएंगे।
खुलासा इस बात का भी होगा कि दुनिया को फ्रांस के रूप में पुराना चैंपियन मिलेगा या फिर क्रोएशिया के रूप में 10वां नया विश्व विजेता। यह भी जगजाहिर होगा कि दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार फ्रांसीसी कायलिन मबापे होंगे या फिर लूका मोड्रिक के सिर यह ताज चढ़ेगा। यह वह मुकाबला होगा जहां 1998 की विजेता फ्रांस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी तो वहीं पहला फाइनल खेलने जा रही क्रोएशिया के पास खोने को कुछ नहीं बल्कि सब कुछ हासिल करने पर होगा।
32 दिनों की जंग के बाद लुजिन्हकी स्टेडियम में आज होगा फैसला फ्रांस फिर बनेगा विश्व चैंपियन या फिर पहले फाइनल में क्रोएशिया के नाम होगा फीफा विश्व कप।