फीफा विश्व कप 2018 का महामुकाबला फ्रांस और क्रोएशिया के बीच रविवार रात 8.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच पर न सिर्फ फ्रांस और क्रोएशिया बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। खास बात यह है कि इस बार भारतीय फैंस ने भी फीफा विश्व कप को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई है। इससे पहले विश्व कप में भारतीय फैंस इतने ज्यादा सक्रिय कभी नहीं रहे।
सोनी पिक्चर नेटवर्क द्वारा जारी आंकड़ों बताते हैं कि फीफा विश्व कप में इस बार भारतीय फैंस ने खासी दिलचस्पी दिखाई है। फीफा में अब तक खेले कुल 58 मैचों को 19 करोड़े से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, जोकि पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा है। इसमें लाइव मैचों के अलावा रैप राउंड शो, मैच की हाईलाइट और रिपीट टेलिकास्ट शामिल हैं, जो कि एएसपीएल नेटवर्क और इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर देखे गए हैं।
आंकड़ों की मानें तो फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फैंस की दिलचस्पी सबसे ज्यादा देखने को मिली है। इस इकलौते मैच को सबसे ज्यादा दो करोड़ से ज्यादा भारतीय फैंस ने देखा था। इस व्यूवरशिप में हिंदी समेत मलयालम, बंगाली, तमिल और तेलुगु भाषा का सबसे ज्यादा 47 प्रतिशत योगदान रहा है।