लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   fifa world cup 2018 sweden vs switzerland match 55 live updates

SWEvSUI: स्वीडन ने रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 04 Jul 2018 12:30 AM IST
fifa world cup 2018 sweden vs switzerland match 55 live updates
स्वीडन बनाम स्विट्जरलैंड

स्वीडन ने मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल में  स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल गोलरहित रहा। दूसरे हाफ के 67वें मिनट में एमिल फोर्सबर्ग ने शानदार गोलकर स्वीडन को 1-0 की बढ़त दिलाई। क्वार्टफाइनल में अब स्वीडन का अगला मुकाबला कोलंबिया या इंग्लैंड से होगा।



दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल कुछ खास नहीं, जबकि गोलरहित रहा। दोनों टीमों की तरफ से तमाम प्रयास किए गए लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों की तरफ से लगातार शॉट्स लगाए। दूसरे हाफ के 66वें मिनट में जिसका इंतजार था वो आखिरकार हो ही गया। स्वीडन की तरफ से मैच का पहला गोल देखने को मिला।


स्वीडन की तरफ से 26 साल के स्टार खिलाड़ी एमिल फोर्सबर्ग ने शानदार किक लगाकर गेंद को सीधे गोलपोस्ट में भेद दिया। इसके सीथ स्वीडन को 1-0 की बढ़त दिलाई।  हालांकि, मैच के अंतिम पलों में स्विट्जरलैंड के डिफेंडर माइकल लैंग को बॉक्स के अंदर फाउल करने के लिए रेड कार्ड भी दिखाया गया। इसके साथ ही स्वीडन की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सातवीं टीम बन गई। बता दें कि इससे पहले स्वीडन की टीम अंतिम बार 1994 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी। अगली स्लाइड में देखिए लाइव मैच का रोमांच और वीडियोः-

fifa world cup 2018 sweden vs switzerland match 55 live updates
स्वीडन बनाम स्विट्जरलैंड
लाइव अपडेट्सः

स्वीडन ने 1-0 से जीता मैच, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह।

फुलटाइमः स्कोर- स्वीडन 1ः स्विट्जरलैंड 0

 


 

90 +3 मिनटः स्वीडन को फ्री किक मिली लेकिन कोई सफलती नहीं।  स्विट्जरलैंड के माइकल लैंग को रेड कार्ड दिखाया गया

90 मिनटः दूसरे हाफ का खेल समाप्त। 3 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है।

85 मिनटः फुलटाइम में महज 5 मिनट का समय बचा है।

80 मिनटः दूसरे हाफ का खेल खत्म होने में 10 मिनट का वक्त बचा है। स्विट्जरलैंड को बराबरी करने का मौका तलाशना होगा।

स्कोर- स्वीडन 1ः स्विट्जरलैंड 0

67 मिनटः ...और ये गोल। फोर्सबर्ग ने 67वें मिनट में दागा शानदार गोल दागकर स्वीडन को दिलाई 1-0 की बढ़त।

 



60 मिनटः स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी वैलोन बेहरामी को येलो कार्ड दिखाया गया।

55 मिनटः बढ़त लेने के लिए दोनों टीमों में दबाव बढ़ती जा रही है। दूसरे हाफ में स्वीडन मौके की भरसक प्रयास कर रही है,जबकि स्विट्जरलैंड भी मौके की तलाश में है लेकिन दोनों ही टीम को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। 

48 मिनटः स्वीडन के पास अच्छा मौका था पर मौके को सही तरीके से भुना नहीं सके।

47 मिनटः स्वीडन को फ्री किक मिली।

- दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल गोलरहित रहा। दोनों टीमें गोल करने में असफल रही। दूसरे हाफ में दोनों टीमों में से किसी एक को बढ़त बनानी होगी नहीं तो यह मुकाबला एक्सट्रा टाइम में चला जाएगा। यहि वहां भी नतीजा नहीं मिला तो फिर इस मुकाबले का रिजल्ट पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकलेगा। 

46 मिनटः दूसरे हाफ का खेल शुरू।

स्कोर- स्वीडन 0ः स्विट्जरलैंड 0

 



पहले हाफ का स्टैट्स
पोजेशनः
स्वीडन 36 प्रतिशत, स्विट्जरलैंड 64

गोल एटैम्प्ट्स
स्वीडन- ऑफ टारगेट 4, ऑन टारगेट 3
स्विट्जरलैंड- ऑफ टारगेट 4, ऑन टारगेट 2

कॉर्नर
स्वीडन 1, स्विट्जरलैंड 1
फाउल
स्वीडन 7, स्विट्जरलैंड 5
येलो कार्ड
स्वीडन के खिलाड़ी मिकाएल लुस्टिग को मिला।
 



45 मिनटः पहले हाफ का खेल खत्म।

44 मिनटः स्विट्जरलैंड को फ्री किक मिली पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

40 मिनटः
यहां स्विडन के पास गोल करने का बेहतरीन मौका था लेकिन निराशा हाथ लगी। अल्बिन एकदल के पास गेंद थी पर उन्होंने गोल करने की कोशिश की लेकिन बॉल गोलपोस्ट के ऊपर से बाहर निकल गई।  पहले हाफ का खेल खत्म होने  में महज 5 मिनट का समय बचा है। अब देखना यह है कि इस 5 मिनट में कोई करिश्मा हो पाता है या नहीं।

38 मिनटः एक बार स्विट्जरलैंड को गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन नाकाम रहे। रॉड्रिगेज ने ब्लेरिम डिजेमेली के पास अच्छा पास कराया। उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट में भेदने की कोशिश की लेकिन बॉल ऊपर से निकल गई।

35 मिनटः स्विट्जरलैंड को कॉर्नर मिला, लेकिन कोई सफलता नहीं। यह स्विट्जरलैंड का दूसरा कॉर्नर था। अभी तक खेले गए मुकाबले में स्वीडन को कोई भी कॉर्नर नहीं मिला है।

33 मिनटः पहले हाफ का खेल खत्म होने में लगभग 12 मिनट का खेल बचा है। दोनों टीमें गोल करने की जद्दोजहद में हैं। अब देखना यह होगा कि दोनों में से कोई टीम पहले हाफ में बढ़त ले पाती है या नहीं।

-फैक्टः स्वीडन के  खिलाड़ी ओला टोवोनन का आज  जन्मदिन है। वह आज 32 साल के हो गए। यदि वह गोल करने में सफल रहते हैं तो विश्व कप में अपने जन्मदिन पर गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

27 मिनटः
यहां स्वीडन के पास गोल करने का शानदार मौका था। स्वीडन के खिलाड़ी मार्कस बर्ग ने अच्छा शॉट खेला लेकिन स्विट्जरलैंड को गोलकीपर योन सोमर ने बेहतरीन बचाव किया।

23 मिनटः स्विट्जरलैंड के पास गोल करने का अच्छा मौका था। झेरडन शकीरी ने गेंद को गोलपोस्ट में भेदने की कोशिश की लेकिन गेंद गोलपोस्ट के उपर से बाहर निकल गई।

18 मिनटः अब स्वीडन लगातार स्विट्जरलंड के डिफेंडर्स पर दबाव बना रही है।

16 मिनटः दोनों टीमें पहले गोल के प्रयास कर रही है। अब तक खेले गए मुकाबले में स्विट्जरलैंड स्लीडन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

6 मिनटः स्विट्जरलैंड ने अच्छा शुरुआत किया है। वह लगातार स्वीडन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं।

2 मिनटः इस मुकाबले का पहला फाउल स्वि़्जरलैंड के खिलाड़ी ग्रेनिट झकाका ने किया। उन्होंने स्वीडन के खिलाड़ी ओला टोवोनन को मैदान पर गिराया।

1 मिनटः किक हो चुका है। मुकाबला शुरू।

-दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ चुकी हैं।

-नमस्कार, अमर उजाला में आपका स्वागत है। 

टीमें इस प्रकार हैंः-

स्वीडनः रॉबिन ओल्सन, मिकाएल लुस्टिग, विक्टर लिंडलोफ,  एंड्रियास ग्रैनक्विस्ट,  लुडविग ऑगस्टिंसन, अल्बिन एकदल,  मार्कस बर्ग,  एमिल फोर्सबर्ग, गुस्ताव स्वेनसन, विक्टर क्लेसन, ओला टोवोनन।

स्विट्जरलैंडः योन सोमर, मौनेल अकंजी, माइकल लैंग, ग्रेनिट झकाका, वैलोन बेहरामी, रिकार्डो रॉड्रिगेज, स्टीवन जूबर, ब्लेरिम डिजेमेली, जोसिप ड्रमिक,जोहान डोरौउ, झेरडन शकीरी।
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed