स्वीडन ने मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल में स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल गोलरहित रहा। दूसरे हाफ के 67वें मिनट में एमिल फोर्सबर्ग ने शानदार गोलकर स्वीडन को 1-0 की बढ़त दिलाई। क्वार्टफाइनल में अब स्वीडन का अगला मुकाबला कोलंबिया या इंग्लैंड से होगा।
दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल कुछ खास नहीं, जबकि गोलरहित रहा। दोनों टीमों की तरफ से तमाम प्रयास किए गए लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों की तरफ से लगातार शॉट्स लगाए। दूसरे हाफ के 66वें मिनट में जिसका इंतजार था वो आखिरकार हो ही गया। स्वीडन की तरफ से मैच का पहला गोल देखने को मिला।
स्वीडन की तरफ से 26 साल के स्टार खिलाड़ी एमिल फोर्सबर्ग ने शानदार किक लगाकर गेंद को सीधे गोलपोस्ट में भेद दिया। इसके सीथ स्वीडन को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि, मैच के अंतिम पलों में स्विट्जरलैंड के डिफेंडर माइकल लैंग को बॉक्स के अंदर फाउल करने के लिए रेड कार्ड भी दिखाया गया। इसके साथ ही स्वीडन की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सातवीं टीम बन गई। बता दें कि इससे पहले स्वीडन की टीम अंतिम बार 1994 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी।
अगली स्लाइड में देखिए लाइव मैच का रोमांच और वीडियोः-