फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आज सबसे महत्वपूर्ण मैच खेला जाना था। दो टीमें फ्रांस और क्रोएशिया विश्व चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। जो भी टीम जीतेगी, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा जबकि जो टीम हारेगी उसे निराशा से बाहर निकालना चुनौती होगा। फैंस के बीच फाइनल मुकाबले का क्रेज जबरदस्त है, लेकिन उन्हें तीन रेस के विजेता का नाम जानने की बेकरारी भी है।
फीफा विश्व कप में मिलने वाले तीन खिताब, जिनके विजेताओं का नाम सुनने के लिए फैंस में हमेशा से बेसब्री देखने को मिली है। इस बार गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल और गोल्डन ग्लव्स के लिए खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।
अब इस रोमांचक रेस में जीत किसकी होगी, इसका पता फाइनल मुकाबले के बाद ही चलेगा। वैसे, अभी इतने खिलाड़ी इन अवॉर्ड्स को हासिल करने के प्रमुख दावेदार नजर आ रहे हैं। चलिए गौर करते हैं:
गोल्डन बूट का पुरस्कार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इस दौड़ में इंग्लैंड के कप्तान और स्टार फॉरवर्ड हैरी केन और बेल्जियम के फॉरवर्ड रोमेलू लुकाकू सबसे आगे हैं। वैसे, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और फ्रांस के कायलिन मबापे के पास भी गोल्डन बूट जीतने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें फाइनल में हैट्रिक जमाना होगी।
इस विश्व कप के सबसे युवा कप्तान 24 वर्षीय हैरी ने पांच मैचों में हैट्रिक सहित छह गोल दाग चुके हैं। वहीं 25 वर्षीय लुकाकू ने पांच मैचों में चार गोल करने के साथ एक में मदद भी की है। इंग्लैंड और बेल्जियम को अभी तीसरे स्थान का मुकाबला खेलना है ऐसे में दोनों के पास और गोल करने का मौका है।
हैरी केन - मैच : 05, गोल : 06, पेनल्टी पर गोल : 03, हेडर से गोल : 01, गोल में मदद : 00, मिनट खेल : 483
रोमेलू लुकाकू- मैच : 05, गोल : 04, पेनल्टी पर गोल : 00, हेडर से गोल : 01, गोल में मदद : 01, मिनट खेल : 416
गोल्डन बॉल का खिताब टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मिलता है। इस होड़ में क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक, फ्रांस के कायलिन मबापे और बेल्जियम के केविन डि ब्रूइन और एडेन हैजार्ड भी हैं।
1994 के बाद से कभी भी विश्व विजेता बनने वाली टीम के खिलाड़ी ने यह खिताब नहीं जीता है। तब ब्राजील के रोमारियो ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस बार मोड्रिक के पास क्रोएशिया को पहली बार विश्व चैंपियन बनाकर यह उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका मौका है। उन्होंने टीम को खिताब मुकाबले तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है।
मोड्रिक- मैच : 06, गोल : 02, पेनल्टी पर गोल : 00, हेडर से गोल : 00, गोल में मदद : 01, मिनट खेले : 604
मबापे - मैच : 06, गोल : 03, पेनल्टी पर गोल : 00, हेडर से गोल : 00, गोल में मदद : 01, मिनट खेले : 444
ब्रूइन - मैच : 05, गोल : 01, पेनल्टी पर गोल : 00, हेडर से गोल : 00, गोल में मदद : 01, मिनट खेले : 450
हैजार्ड- मैच : 05, गोल : 02, पेनल्टी पर गोल : 01, हेडर से गोल : 00, गोल में मदद : 02, मिनट खेले : 428
शानदार प्रदर्शन के लिए गोलकीपरों को दिए जाने वाले गोल्ड ग्लव्स की रेस में बेल्जियम के थिबॉट कोरटूइस, इंग्लैंड के जॉर्डन पिकफोर्ड, मैक्सिको के गुलेरमो ओछुआ, क्रोएशिया के डेनेजिल सुबासिच और फ्रांस के ह्यूगो लॉरिस में हैं।
कोरटूइस - मैच : 06, मिनट खेले : 540, बचाव : 22, बचाव प्रतिशत : 78.6
पिकफोर्ड - मैच : 06, मिनट खेले : 600, बचाव : 15, बचाव प्रतिशत : 71.4
ओछुआ - मैच : 04, मिनट खेले : 360, बचाव : 25, बचाव प्रतिशत : 80.6
सुबासिच - मैच : 05, मिनट खेले : 540, बचाव : 12, बचाव प्रतिशत : 75.0
लॉरिस - मैच : 05, मिनट खेले : 450, बचाव : 11, बचाव प्रतिशत : 73.3
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आज सबसे महत्वपूर्ण मैच खेला जाना था। दो टीमें फ्रांस और क्रोएशिया विश्व चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। जो भी टीम जीतेगी, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा जबकि जो टीम हारेगी उसे निराशा से बाहर निकालना चुनौती होगा। फैंस के बीच फाइनल मुकाबले का क्रेज जबरदस्त है, लेकिन उन्हें तीन रेस के विजेता का नाम जानने की बेकरारी भी है।
फीफा विश्व कप में मिलने वाले तीन खिताब, जिनके विजेताओं का नाम सुनने के लिए फैंस में हमेशा से बेसब्री देखने को मिली है। इस बार गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल और गोल्डन ग्लव्स के लिए खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।
अब इस रोमांचक रेस में जीत किसकी होगी, इसका पता फाइनल मुकाबले के बाद ही चलेगा। वैसे, अभी इतने खिलाड़ी इन अवॉर्ड्स को हासिल करने के प्रमुख दावेदार नजर आ रहे हैं। चलिए गौर करते हैं: