इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने शनिवार को क्वार्टरफाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया क्योंकि उसने 28 साल के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।
अब इंग्लैंड का सामना बुधवार को क्रोएशिया से होगा, जिसने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। बता दें कि क्रोएशिया और रूस के बीच निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से नतीजा निकला।
बहरहाल, इंग्लैंड ने मौजूदा विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह दूसरी बार खिताब जीतने से दो कदम दूर है। टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड की टीम का पलड़ा क्रोएशिया के खिलाफ भारी माना जा रहा है। इस विश्व कप में इंग्लैंड का सफर सपनों के जैसा रहा है, जिसके बारे में हर फुटबॉल प्रेमी जरूर जानना चाहेगा।