पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जुवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो करीब दो माह तक अपने देश पर्तुगाल में रहने के बाद इटली लौट गए। पांच बार के बैलोन डियोर के विजेता रोनाल्डो निजी जेट से परिवार के साथ पहुंचे। उन्हें दो हफ्ते तक एकांतवास में रहना होगा। पैंतीस वर्षीय रोनाल्डो ने सिरी ए में अपना अंतिम मैच आठ मार्च को इंटर मिलान के खिलाफ खेला था। बंद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जुवेंटस ने मिलान को 2-0 से मात दी थी।
जुवेंटस ने रोनाल्डो सहित अपने दस विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। इनमें फेडरिको बर्नार्डेस्की, जुआन कुआड्राडो, कार्लो पिंसोग्लियो और एरोन रैमसे शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है। जुवेंटस तालिका में 63 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने 26 में से 20 मुकाबले जीते, तीन हारे और तीन ड्रॉ रहे। जुवेंटस और लाजियो (62) में एक अंक का फासला है। सिरी ए क्लबों को सोमवार सरकार से अभ्यास शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है।
जुवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो करीब दो माह तक अपने देश पर्तुगाल में रहने के बाद इटली लौट गए। पांच बार के बैलोन डियोर के विजेता रोनाल्डो निजी जेट से परिवार के साथ पहुंचे। उन्हें दो हफ्ते तक एकांतवास में रहना होगा। पैंतीस वर्षीय रोनाल्डो ने सिरी ए में अपना अंतिम मैच आठ मार्च को इंटर मिलान के खिलाफ खेला था। बंद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जुवेंटस ने मिलान को 2-0 से मात दी थी।
जुवेंटस ने रोनाल्डो सहित अपने दस विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। इनमें फेडरिको बर्नार्डेस्की, जुआन कुआड्राडो, कार्लो पिंसोग्लियो और एरोन रैमसे शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है। जुवेंटस तालिका में 63 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने 26 में से 20 मुकाबले जीते, तीन हारे और तीन ड्रॉ रहे। जुवेंटस और लाजियो (62) में एक अंक का फासला है। सिरी ए क्लबों को सोमवार सरकार से अभ्यास शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है।