{"_id":"5b3e9f8e4f1c1b02278b4b43","slug":"brazil-needs-to-do-four-thing-to-beat-belgium-in-quarter-final-of-fifa-world-cup-2018","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फीफा विश्व कप 2018: ब्राजील को 'रेड डेविल्स' के खिलाफ जीत के लिए इन 4 बातों का खास ख्याल रखना होगा","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
फीफा विश्व कप 2018: ब्राजील को 'रेड डेविल्स' के खिलाफ जीत के लिए इन 4 बातों का खास ख्याल रखना होगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 06 Jul 2018 04:22 AM IST
1 of 6
नेमार
Link Copied
ब्राजील और बेल्जियम के बीच शुक्रवार को फीफा विश्व कप 2018 का हाईवोल्टेज क्वार्टरफाइनल मैच होने वाला है। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है और मैच बेहर रोमांचक होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। ब्राजील ने राउंड ऑफ 16 में मैक्सिको को आसानी से 2-0 से मात दी। वहीं बेल्जियम को एशियाई टीम जापान के खिलाफ जोरदार संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, बेल्जियम की तारीफ करना होगी कि दो गोल से पिछड़ने के बाद भी रेड डेविल्स ने जोरदार वापसी की और मुकाबला 3-2 से जीता।
2 of 6
ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड
- फोटो : twitter
विज्ञापन
ब्राजील का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि उसने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक गोल झेला है। यानी उसका डिफेंड बेहद मजबूत है। अब उसे सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए इन चार बातों का खास ख्याल रखना होगा। ब्राजील इतिहास रचने के करीब है। उसके पास छठी बार विश्व चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। चलिए आपको बताते हैं कि ब्राजील को जीतने के लिए किन चार बातों का ख्याल रखना होगा।
विज्ञापन
3 of 6
एडन हेजार्ड
1 - एडन हेजार्ड को रखना होगा शांत
बेल्जियम के कप्तान ने रूस में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हेजार्ड विरोधी टीम के लिए खतरनाक कड़ी बनते आए हैं। उन्होंने अब तक फीफा विश्व कप 2018 में दो गोल किए और दो बार सहायक की भूमिका भी निभाई। कोई भी टीम हेजार्ड के खतरे को रोक नहीं सकी है। ब्राजील को अगर मुकाबला जीतना है तो उसे हेजार्ड पर पैनी नजर रखना होगी और गोल ब्लॉक करने की विशेष रणनीति बनाकर मैदान संभालना होगा।
4 of 6
ग्रैिएन जीसस
विज्ञापन
2 - ग्रैबिएल जीसस को देना होंगे ज्यादा पास
ग्रैबिएल जीसस ने मौजूदा विश्व कप में कोई गोल तो नहीं किया, लेकिन प्रदर्शन सहरानीय है। जीसस ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार और कोटिन्हों के लिए अच्छे मौके बनाते दिखे। जीसस में बेल्जियम की डिफेंस को भेदते हुए गेंद आगे ले जाने की प्रतिभा है। लिहाजा, ब्राजील को अपने इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द गेंद पास करना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
विलियन
विज्ञापन
3- बेल्जियम के बाएं ओर से अधिक प्रहार करना होंगे
बेल्जियम की टीम तीन डिफेंडरों के साथ मैदान संभालती दिखी। ब्राजील की कोशिश बेल्जियम के बाएं ओर अधिक आक्रमण करने ही होगी ताकि बेल्जियम के डिफेंस को तोड़कर गोल करने में सफलता हासिल करे। विलियन ने मैक्सिको के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और ब्राजील को उनसे कजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर विलियन ने पट्टी पर अच्छा प्रदर्शन किया तो ब्राजील की टीम गोल करने का मौका बना सकती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।