लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Al Rihla, the Official Football World Cup 2022 Match Ball revealed

FIFA World Cup 2022: 'अल रिहला' के नाम से जारी हुई नई गेंद, एडिडास कंपनी ने सबसे तेज होने का दावा किया, बताई खूबियां

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Thu, 31 Mar 2022 10:02 AM IST
सार

कतर में इस साल के आखिरी में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक गेंद का अनावरण कर दिया गया है। इस गेंद का नाम 'अल रिहला' रखा गया है जो अरबी में है। इसका मतलब 'एक यात्रा' है।

अल रिहला विश्व कप
अल रिहला विश्व कप - फोटो : twitter@FIFAWorldCup

विस्तार

कतर में इस साल के आखिरी में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक गेंद का अनावरण कर दिया गया है। इस गेंद का नाम 'अल रिहला' रखा गया है जो अरबी में है। इसका मतलब 'एक यात्रा' है। एडिडास ने हमेशा की तरह इस बार भी गेंद को बनाया है। कंपनी के मुताबिक, इस बार की गेंद में तेजी और सटीकता है और यह अभी तक के इतिहास में हवा में सबसे तेजी से भागने वाली गेंद है। 



इस गेंद को पूरी तरह से पानी आधारित स्याही और गोंद से बनाया गया है, जो अपने आप में पहली बार है। एडिडास 1970 से ही वर्ल्ड कप के लिए गेंद बनती आ रही है और यह 14वीं गेंद है जिसका इस्तेमाल फुटबॉल के महाकुंभ में होगा। गेंद को लेकर यह भी दावा किया गया है कि यह पर्यावरण के अनुकूल है। 

 

वर्ल्ड कप का शेड्यूल?
ग्रुप स्टेज के मैच 21 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित होंगे। इसके बाद प्री-क्वार्टरफाइनल मैच तीन से छह दिसंबर के बीच होंगे। नौ और 10 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल का आयोजन होगा। 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल में खेला जाएगा। 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा। इसके बाद 18 दिसंबर को फाइनल मैच आयोजित होगा।

कितनी टीमें खेलेंगी?
कतर में साल के अंत में होने वाले विश्व कप में दुनियाभर की कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। 

कौन-कौन सी टीमों ने स्थान पक्का किया?
कतर, जर्मनी, डेनमार्क, ब्राजील, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया, स्पेन, इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान, सऊदी अरब, इक्वाडोर, उरुग्वे, कनाडा, घाना, सेनेगल, पुर्तगाल, पोलैंड, मोरक्को, ट्यूनीशिया, कैमरून

कतर वर्ल्ड कप का फॉर्मेट क्या है?
आठ ग्रुप में चार-चार टीमों को शामिल किया जाएगा। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें प्री-क्वार्टरफाइनल के लिए आगे बढ़ जाएंगी। इस तरह प्री-क्वार्टरफाइनल में 16 टीमें दिखेंगी। यहां से आठ टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएंगी। फिर चार टीमें सेमीफाइनल और दो टीमें फाइनल खेलेंगी। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;