Hindi News
›
Sports
›
Football
›
A cuban woman Mavys Alvarez accused late footballer Diego Maradona took away my childhood by raping the friendship of the Fidel Castro government forced
{"_id":"619ca8a4ee395055e61f7412","slug":"a-cuban-woman-mavys-alvarez-accused-late-footballer-diego-maradona-took-away-my-childhood-by-raping-the-friendship-of-the-fidel-castro-government-forced","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोप: माविस अल्वारेज का सनसनीखेज खुलासा, कहा- 16 साल की उम्र में माराडोना ने रेप करके छीना बचपन","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
आरोप: माविस अल्वारेज का सनसनीखेज खुलासा, कहा- 16 साल की उम्र में माराडोना ने रेप करके छीना बचपन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Tue, 23 Nov 2021 02:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
क्यूबा की एक महिला ने अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना कि माराडोना ने साल 2001 में उनका बलात्कार किया था।
माविस अल्वारेज और डिएगो माराडोना
- फोटो : सोशल मीडिया
अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर रेप का आरोप लगा है। फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल माराडोना पर यह आरोप क्यूबा की एक महिला माविस अल्वारेज ने लगाया है। माविस अब अमेरिका के मियामी में रहती हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि माराडोना ने उनके साथ बलात्कार करके उनका बचपन लिया। अल्वारेज के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद ज्यादातर लोगों ने हैरानी जताई है। बीते वर्ष 60 साल की उम्र में हृदयघात के चलते माराडोना का निधन हो गया था।
16 साल की उम्र में किया था बलात्कार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्यूबा की महिला ने कहा कि यह मामला 2001 का है। जब माराडोना ने मेरा बलात्कार किया उस समय मैं 16 साल की थी और वह 40 वर्ष के थे, माराडोना से मेरी मुलाकात क्यूबा में उस वक्त हुई थी जब वह नशीली दवाओं की लत के चलते अपना इलाज करा रहे थे। अल्वारेज के मुताबिक, उन्होंने मुझे बहला लिया, लेकिन दो महीने के बाद बदल गया। उन्होंने मेरा रेप हवाना के एक क्लीनिक में रेप किया था जहां वह रह रहे थे, उस समय मेरी मां बगल के कमरे में थीं। महिला ने आगे कहा कि उन्होंने मेरा मुंह दबा लिया, उसने मेरा बलात्कार किया, मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती उन्होंने मेरा बचपन छीन लिया, उस घटना को बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं उससे प्यार करती हूं, घृणा भी करती हूं, कभी-कभी मैं आत्महत्या के बारे में सोचती हूं।
फिदेल कास्त्रो-माराडोना की दोस्ती मुझ पर पड़ी भारी
अल्वारेज के मुताबिक, उनके परिवार ने उन्हें उम्र में काफी बड़े माराडोना के साथ संबंध रखने की अनुमति दी जिसकी वजह तत्कालीन राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो थे। क्योंकि माराडोना की कास्त्रो के साथ गहरी दोस्ती थी, जिसके चलते मेरे परिवार को यह गलत निर्णय लेना पड़ा। अल्वारेज ने आगे कहा मैं और मेरी फैमिली ने इस कभी स्वीकार नहीं किया होता अगर इसमें क्यूबा सरकार शामिल न होती, उन्हें इस तरह के रिश्ते को अपनाने के लिए मजबूर किया गया जो उनके या किसी के लिए भी अच्छा नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।