आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रविवार को दुनिया के सामने अगली फीफा विश्व कप विजेता टीम सामने आ ही जाएगी। खिताबी जंग के लिए दो ऐसी टीम आमने-सामने हैं, जिसने पूरे टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया।
दोनों ही टीम पूरे विश्व कप के दौरान अपराजित रहीं हैं। फ्रांस जहां 1998 का विश्व कप अपने नाम कर चुका है तो महज 40 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया पहली बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहा है। पूरे विश्व कप में उसने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे फ्रांस वाकई फाइनल से पहले सकते में होगा।
आइए जानते हैं वो 5 कारण जिसके चलते क्रोएशिया बन सकती है विश्व विजेता