ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने गुरुवार को अपने 23वें जन्मदिन का जश्न जापान की आया ओहोरी को सीधे सेटों में हराते हुए क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर मनाया। वहीं एचएस प्रणॉय ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीनी ताइपे के वांग जू वी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की।
विश्व नंबर-3 सिंधु ने 17वीं रैंकिंग वाली ओहोरी को महिला सिंगल्स के मुकाबले में 21-17, 21-14 से हराया। भारत की स्टार शटलर ने सिर्फ 36 मिनटों में मुकाबला अपने नाम किया।
यह सिंधु की जापानी खिलाड़ी पर पांचवीं जीत रही। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला चीन की ही बिंगजियाओ से होगा।
वहीं प्रणॉय को वांग के हाथों पहले मैच में 21-23 से शिकस्त झेलना पड़ी। मगर इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए पुरुष सिंगल्स के मुकाबले में वांग को 21-15, 21-13 से मात दी। एक घंटे तक चले इस मुकाबले में प्रणॉय ने 21-23, 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की।
साइना व समीर हारे : गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना नेहवाल और समीर वर्मा को शिकस्त का सामना करना पड़ा। ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चीन की चेन युफेई से 40 मिनट तक चले मुकाकबे में 18-21, 15-21 से हार मिली। स्विस ओपन चैंपियन समीर को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी क्विटर एक्सलसेन से 15-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी।