लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Spirituality ›   Religion ›   Somwar Upay Chant these mantras on Monday for the grace of Lord Bholenath

Somwar Mantra Jaap: भगवान भोलेनाथ की कृपा के लिए सोमवार को करें इन मंत्रों का जाप

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Mon, 10 Apr 2023 10:11 AM IST
सार

सोमवार के दिन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिन भगवान भोलेनाथ को जल और बिल्वपत्र अर्पित करने के साथ शिव मंत्रों का जाप करें तो महादेव जल्द ही प्रसन्न होते हैं और सभी दुखों का अंत कर देते हैं।

Somwar Upay Chant these mantras on Monday for the grace of Lord Bholenath
सोमवार को करें इन मंत्रों का जाप - फोटो : Social media

विस्तार

Somwar Upay: सोमवार का दिन भगवान भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए शुभ दिन माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना बेहद आसान है। प्रत्येक सोमवार भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ज्यादातर महिलाएं और कन्याएं सोमवार का व्रत रखती हैं, जो काफी फलदायी माना जाता है। सोमवार के दिन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिन भगवान भोलेनाथ को जल और बिल्वपत्र अर्पित करने के साथ शिव मंत्रों का जाप करें तो महादेव जल्द ही प्रसन्न होते हैं और सभी दुखों का अंत कर देते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो मंत्र। 


करें इन मंत्रों का जाप 

  • ॐ नमः शिवाय
  • ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
  • ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः
  • ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि

सोमवार को करें ये उपाय 

  • सोमवार को मंदिर में इन मंत्रों का जाप करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं क्या है वो उपाय- 
  • सोमवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग को गंगाजल अर्पित करें और इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से भगवान शिव सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। 
  • सोमवार की शाम शिवलिंग को शहद की धारा अपिर्त करने से नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी परेशानी से छुटकारा मिलेगा। 
  • सोमवार के दिन भोलेनाथ को लाल या पीले चंदन का तिलक लगाने से कभी भी घर में धन दौलत की कमी नहीं होती। 
  • सोमवार के दिन भोलेनाथ की आराधना करते समय अक्षत, फूल और नैवेद्य जरूर अर्पित करने से शिवशंभू प्रसन्न होंगे।
  • सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा के समय शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से धन की कमी नहीं रहती और भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है। 
  • सोमवार के दिन शाम के समय कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करने से  पितृ दोष का प्रभाव कम होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है। 

Guru Gochar 2023: अप्रैल माह में गुरु ग्रह करेंगे मेष राशि में प्रवेश, इन राशि वालों का होगा भाग्योदय

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed