Hindi News
›
Spirituality
›
Religion
›
Ashadh Month 2023 Starting Date Know Significance and Who Should Be Worshiped Auspicious
{"_id":"647ace7e4a248f6bf00d0d56","slug":"ashadh-month-2023-starting-date-know-significance-and-who-should-be-worshiped-auspicious-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashadh Month 2023: कब से शुरू होंगे आषाढ़ माह? जानिए महत्व और पूजा उपासना विधि","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Ashadh Month 2023: कब से शुरू होंगे आषाढ़ माह? जानिए महत्व और पूजा उपासना विधि
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sun, 04 Jun 2023 02:44 AM IST
Ashadh Month 2023:इस बार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 4 जून को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर आरंभ हो जाएगी और इसी के साथ आषाढ़ महीने की भी शुरूआत हो जाएगी। आषाढ़ का महीना 3 जुलाई को खत्म होगा।
Ashadh Month 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार एक सौर वर्ष में कुल 12 महीने होते हैं। हिंदू पंचांग में हर एक महीने का विशेष महत्व होता है। हर एक माह में दो पक्ष आते हैं पहले 15 दिन शुक्ल पक्ष और दूसरे 15 दिन कृष्ण पक्ष के होते हैं। जहां अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत जनवरी से होती है तो वहीं हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत चैत्र माह से होती है। हिंदू कैलेंडर के सभी 12 महीने ये होते हैं- चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ तथा फाल्गुन। सभी महीनों के अपना विशेष महत्व होता है। अब बहुत जल्द ही आषाढ़ का महीना शुरू होने वाला है। आषाढ़ का महीना चौथा महीना होता है। इस महीने भगवान सूर्य की विशेष रूप से पूजा-आराधना करने के साथ मंगलदेव की पूजा करने की परंपरा है। इसके अलावा आषाढ़ का महीना भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा और समर्पण का महीना होता है। आइए जानते हैं हिंदू कैलेंडर यह चौथा महीना कब से शुरू होने वाला है और इस माह का क्या है धार्मिक महत्व।
कब से आषाढ़ माह की शुरूआत ?
आषाढ़ से पहले ज्येष्ठ का महीना आता है। हिंदू पंचांग के अनुसार जब ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा आती है और फिर इसकी समाप्ति होती है तब अगली तिथि से आषाढ़ का महीना आरंभ हो जाता है। इस बार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 4 जून को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर आरंभ हो जाएगी और इसी के साथ आषाढ़ महीने की भी शुरूआत हो जाएगी। आषाढ़ का महीना 3 जुलाई को खत्म होगा।
हिंदू धर्म में आषाढ़ माह का महत्व
आषाढ़ का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस महीने भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की ही पूजा-आराधना की जाती है। आषाढ़ माह में शिवजी और विष्णुजी दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में व्यक्ति को हर एक क्षेत्र में सफलताएं मिलती हैं और सुख-समृद्धि आती है। इसके अलावा आषाढ़ माह में भगवान सूर्य की पूजा और अर्घ्य देने से धन-संपदा और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। आषाढ़ मास में कनेर के फूल,लाल रंग केपुष्प अथवा कमल के फूलों से भगवान की विशेष पूजा करनी चाहिए।जो सुवर्ण के समान रंग वाले कदम के फूलों से सर्वव्यापी गोविन्द की इस माह में पूजा करते है,उन्हें कभी यमराज का भय नहीं होगा। तुलसी,श्यामा तुलसी तथा अशोक के द्वारा सर्वदा पूजित होने पर श्री विष्णु नित्यप्रति कष्ट का निवारण करते हैं।
आषाढ़ माह में होता चातुर्मास शुरू
हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व होता है। चातुर्मास आषाढ़ महीने ही शुरू होता है और पूरे चार महीने का होता है, लेकिन इस बार अधिकमास के चलते चार्तुमास पूरे 5 महीने का होगा। चार्तुमास में किसी भी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है।
सनातन धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है ।इसमें आने वाले चार महीने जिसमें सावन,भादौ, आश्विन और कार्तिक का महीना आता है। चातुर्मास के चलते एक ही स्थान पर रहकर जप और तप किया जाता है। बर्षा ऋतु और बदलते मौसम से शरीर में रोगों का मुकाबला करने अर्थात रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है।
विज्ञापन
आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, इसलिए इस समय किसी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। मांगलिक कार्यों की फिर शुरुआत कार्तिक मास की देवउत्थान एकादशी के दिन होती है। इस साल चातुर्मास 29 जून से शुरू होगा और इसका समापन 23 नवंबर को होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।