विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   World Environment Day: Kalpana thakur has planted 5,000 saplings at the age of 17

World Environment Day: 17 साल की उम्र में 5,000 पौधे लगा चुकीं हिमाचल की कल्पना ठाकुर, बांधती हैं राखी

संवाद न्यूज एजेंसी, मनाली (कुल्लू)/मंडी Published by: Krishan Singh Updated Mon, 05 Jun 2023 04:44 PM IST
सार

 कल्पना ठाकुर पेड़-पौधों को भाई मानती है। रक्षा बंधन पर वह पेड़ों को राखी बांधती है। वह अब तक हजारों पौधे लगा चुकी हैं, जबकि पिता किशन लाल भी 50,000 पौधों का रोपण कर चुके हैं। 

World Environment Day: Kalpana thakur has planted 5,000 saplings at the age of 17
कल्पना ठाकुर व पिता किशन लाल ठाकुर। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मनाली के किशन लाल ठाकुर से प्रेरणा लेकर उनकी बेटी ने मिसाल पेश की है। कल्पना ठाकुर पेड़-पौधों को भाई मानती है। रक्षा बंधन पर वह पेड़ों को राखी बांधती है। वह अब तक हजारों पौधे लगा चुकी हैं, जबकि पिता किशन लाल भी 50,000 पौधों का रोपण कर चुके हैं। कल्पना की बात करें तो वह 17 साल में 5,000 से अधिक विभिन्न किस्मों के पौधे प्रदेश समेत लद्दाख में रोप चुकी है। खास बात यह है कि कल्पना ने बचपन में ही पर्यटन नगरी मनाली के अलेऊ बिहाल में देवदार के एक पौधे को राखी बांध उसे भाई बनाया था।



वह आज भी उस पेड़ की देखभाल कर रही है। इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए 13 साल की उम्र में 18,870 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा भी फहरा चुकी हैं। मूलरूप से लाहौल-स्पीति की रहने वाली कल्पना ठाकुर को पर्यावरण संरक्षण में बेहतर काम करने के लिए कई राष्ट्रीय और स्थानीय संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। साल 2018 में उन्हें राष्ट्रीय ग्रीन ब्रांड एंबेसडर अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। अवाॅर्ड उन्हें सूबे के नाहन में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से आयोजित उत्सव में दिया गया था। इसके अलावा ठाकुर वेदराम मेमोरियल पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं।


मंडी शहर के साथ लगते जंगलों में रोपे हजारों पौधे
पर्यावरणविद् नरेंद्र सैणी ने मंडी शहर के साथ लगते जंगल में करीब 16 हजार पौधे रोपे हैं। इनमें से अधिकतर पौधे अब बड़े हो गए हैं। पर्यावरण बचाव के लिए इन्होंने एक मंच भी बनाया है। देवभूमि पर्यावरण रक्षक मंच के वे अध्यक्ष हैं। वह पौधरोपण के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाते हैं। वहीं, अब तक वह हजारों पौधे आंबला, अमरूद, जामुन, हरड़, देवदार और बांस के रोप चुके हैं और इनकी देखभाल भी करने के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित करवाते हैं। उन्होंने पर्यावरण दिवस पर जिलावासियों और प्रदेशवासियों को संदेश दिया है कि वह पौधारोपण करते रहें ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। बता दें कि वह पहले शिक्षा विभाग में डीपीई और बाद में कोच भी रहे। उसी समय से पर्यावरण के लिए काम करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: हिमाचल के चार गांव बनेंगे ईको विलेज, पांच वर्ष में खर्च होंगे 50 लाख

पर्यावरण विभाग के स्वच्छता अभियान में 10 हजार लोग होंगे शामिल

 पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और हीलिंग हिमालय की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर हित धारकों की चर्चा विषय पर अर्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित करना, जमीनी स्तर पर प्रभावी क्षेत्रीय प्रयास एवं संचालन के लिए रणनीतियों पर मंथन करना तथा अपशिष्ट प्रबंधन व कचरा प्रबंधन में संलग्न सभी हितधारकों के साथ भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विभिन्न चुनौतियों पर व्यावहारिक चर्चा कर ज्ञान साझा करना था। 25 जून, 2023 से हिमाचल से 10 हजार लोगों को जोड़कर पर्यावरण विभाग तथा हीलिंग हिमालय प्रदेश में स्वच्छता अभियान शुरू होगा। निदेशक पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ललित जैन ने कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर विभाग की ओर से किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और बाई बैक पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें