लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Weather hit: As the temperature rises in Himachal, the crisis on horticulture increases

मौसम की मार: हिमाचल में तापमान बढ़ने से फलदार पेड़ों पर समय से पहले ही खिलने लगे फूल

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 20 Feb 2023 10:21 AM IST
सार

तापमान बढ़ने से गुठलीदार फलों के पेड़ों में समय से पहले फूल खिलने लगे हैं और फलों की सेटिंग से पहले बगीचों को नमी नहीं मिली तो फलों की पैदावार पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।

Weather hit: As the temperature rises in Himachal, the crisis on horticulture increases
गुठलीदार फलों के पेड़ों में समय से पहले फूल खिले। - फोटो : संवाद

विस्तार

हिमाचल प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ ही बागवानी पर संकट भी बढ़ता जा रहा है। कुछ और दिनों तक बारिश नहीं हुई तो गुठलीदार फलों की पैदावार भी प्रभावित होगी। तापमान बढ़ने से गुठलीदार फलों के पेड़ों में समय से पहले फूल खिलने लगे हैं और फलों की सेटिंग से पहले बगीचों को नमी नहीं मिली तो फलों की पैदावार पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।



बागवानों का कहना है कि तापमान बढ़ने से इन दिनों बादाम, चेरी, आड़ू, पलम आदि गुठलीदार फलों में समय से पहले फूल खिलने लगे हैं। इसे लेकर बागवानों को चिंता बढ़ती जा रही है। फलों की सेटिंग पर भी गर्मी की मार पड़ने खतरा नजर आ रहा है। बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान लंबे समय तक बढ़ा रहता है और बारिश नहीं होती है तो इससे फूल खिलने का क्रम गड़बड़ा जाएगा। पेड़ों में एक साथ फूल खिलने में दिक्कत रहेगी। ऐसी स्थिति में फूल खिलने के बाद गुठलीदार फलों की सेटिंग पर भी काफी हद तक असर पड़ेगा।


प्रदेश में बर्फबारी कम होने से फल उत्पादकों की चिंता पहले ही बढ़ गई थी। अब तापमान लगातार बढ़ने से परेशानी भी बढ़ती जा रही है। बताते हैं कि गुठलीदार फलों की सेटिंग के लिए कम से कम हफ्ते तक फूलों का खिला रहना जरूरी माना जाता है और तभी फलो की सेटिंग अच्छी होती है। अगर तापमान बढ़ने से फूल समय से पहले झड़ जाते हैं तो इससे फलों की सेटिंग भी बिगड़ सकती है।

- क्या कहते हैं बागवानी विशेषज्ञ
बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज कहते हैं कि तापमान बढ़ने के कारण प्रदेश में गुठलीदार फलों के पेड़ों में समय से पहले फूल खिलने लगे हैं। मौसम विभाग ने अभी अगले दो-तीन दिन बारिश न होने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसी स्थिति में फूल खिलने का क्रम भी गड़बड़ाएगा। तापमान लंबे समय तक बढ़ा रहेगा तो गुठलीदार फलों की सेटिंग पर भी विपरीत असर पड़ेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed