गुम्मा परियोजना से पंपिंग बंद होने से दिक्कत, राजधानी को मिला 37.94 एमएलडी पानी
शिमला। पेयजल परियोजनाओं के स्टोरेज टैंकों की सफाई के चलते शहर में पानी का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। पेयजल परियोजनाओं से सप्लाई न मिलने के कारण शहर के टैंक बुधवार को खाली रहे। कई इलाकों में पानी नहीं दिया गया।
वीरवार को भी कई इलाकों में पानी की सप्लाई में कट लग सकता है। पेयजल कंपनी के अनुसार गुम्मा परियोजना के स्टोरेज टैंकों की सफाई के चलते बुधवार को दिन के समय पंपिंग बंद रखी गई। गुम्मा शहर की सबसे बड़ी परियोजना है जिससे 20 एमएलडी पानी शिमला को मिलता है, लेकिन दिन के समय गुम्मा से पानी न मिलने के कारण शहर के कई इलाकों में सप्लाई नहीं दी गई।
संजौली जोन के समिट्री, चौड़ा मैदान के बालूगंज, चक्कर, घोड़ाचौकी, छोटा शिमला के लोअर खलीनी, कनलोग, छोटा शिमला बाजार, ऐराहोम कसुम्पटी, न्यू शिमला के सेक्टर एक से छह, विकासनगर, देवनगर, विजयनगर, पंथाघाटी क्षेत्रों में देर शाम तक पानी नहीं दिया गया। बुधवार सुबह तक सभी परियोजनाओं से शहर को 37.94 एमएलडी पानी मिला है। इससे पहले मंगलवार को गिरि टैंक की सफाई के चलते कई इलाकों में पानी नहीं दिया था। बताया जा रहा है कि रात के समय तेज तूफान के चलते कुछ देर के लिए बिजली कट भी लगे जिससे पंपिंग बंद रही।
आज इन इलाकों में सुबह देंगे सप्लाई
शहर के न्यू शिमला सेक्टर एक से चार, देवनगर, विकासनगर, छोटा शिमला जोन के खलीनी, कनलोग, कसुम्पटी, चौड़ा मैदान जोन के घोड़ाचौकी, चक्कर और बालूगंज, संजौली जोन में सुबह के समय पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा जिन इलाकों में बुधवार को सप्लाई दे दी गई है, उनमें से कुछेक जगह वीरवार की सप्लाई में कट लग सकता है।
सूचना दिए बिना लगा रहे कट
शहरवासी पेयजल कंपनी की मनमानी से परेशान हो गए हैं। आए दिन पेयजल सप्लाई में कट लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि कंपनी ने टैंकों की सफाई करनी है और पानी नहीं दे सकते तो इसकी सूचना दी जानी चाहिए। लोग इसके लिए तैयार रहेंगे। बिजली बोर्ड भी कट लगाने से पहले सूचित करता है। लेकिन कंपनी ऐसा कुछ नहीं कर रही। मंगलवार को गिरि टैंकों की सफाई के चलते लगाए गए कट की लोगों को सूचना नहीं दी गई।
गुम्मा परियोजना से पंपिंग बंद होने से दिक्कत, राजधानी को मिला 37.94 एमएलडी पानी
शिमला। पेयजल परियोजनाओं के स्टोरेज टैंकों की सफाई के चलते शहर में पानी का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। पेयजल परियोजनाओं से सप्लाई न मिलने के कारण शहर के टैंक बुधवार को खाली रहे। कई इलाकों में पानी नहीं दिया गया।
वीरवार को भी कई इलाकों में पानी की सप्लाई में कट लग सकता है। पेयजल कंपनी के अनुसार गुम्मा परियोजना के स्टोरेज टैंकों की सफाई के चलते बुधवार को दिन के समय पंपिंग बंद रखी गई। गुम्मा शहर की सबसे बड़ी परियोजना है जिससे 20 एमएलडी पानी शिमला को मिलता है, लेकिन दिन के समय गुम्मा से पानी न मिलने के कारण शहर के कई इलाकों में सप्लाई नहीं दी गई।
संजौली जोन के समिट्री, चौड़ा मैदान के बालूगंज, चक्कर, घोड़ाचौकी, छोटा शिमला के लोअर खलीनी, कनलोग, छोटा शिमला बाजार, ऐराहोम कसुम्पटी, न्यू शिमला के सेक्टर एक से छह, विकासनगर, देवनगर, विजयनगर, पंथाघाटी क्षेत्रों में देर शाम तक पानी नहीं दिया गया। बुधवार सुबह तक सभी परियोजनाओं से शहर को 37.94 एमएलडी पानी मिला है। इससे पहले मंगलवार को गिरि टैंक की सफाई के चलते कई इलाकों में पानी नहीं दिया था। बताया जा रहा है कि रात के समय तेज तूफान के चलते कुछ देर के लिए बिजली कट भी लगे जिससे पंपिंग बंद रही।
आज इन इलाकों में सुबह देंगे सप्लाई
शहर के न्यू शिमला सेक्टर एक से चार, देवनगर, विकासनगर, छोटा शिमला जोन के खलीनी, कनलोग, कसुम्पटी, चौड़ा मैदान जोन के घोड़ाचौकी, चक्कर और बालूगंज, संजौली जोन में सुबह के समय पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा जिन इलाकों में बुधवार को सप्लाई दे दी गई है, उनमें से कुछेक जगह वीरवार की सप्लाई में कट लग सकता है।
सूचना दिए बिना लगा रहे कट
शहरवासी पेयजल कंपनी की मनमानी से परेशान हो गए हैं। आए दिन पेयजल सप्लाई में कट लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि कंपनी ने टैंकों की सफाई करनी है और पानी नहीं दे सकते तो इसकी सूचना दी जानी चाहिए। लोग इसके लिए तैयार रहेंगे। बिजली बोर्ड भी कट लगाने से पहले सूचित करता है। लेकिन कंपनी ऐसा कुछ नहीं कर रही। मंगलवार को गिरि टैंकों की सफाई के चलते लगाए गए कट की लोगों को सूचना नहीं दी गई।