न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Updated Tue, 19 Nov 2019 04:18 PM IST
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को हमीरपुर जिला मुख्यालय में खाद्य सामग्री विक्रेताओं की दुकानों में दबिश देकर पेय पदार्थों के सैंपलों की जांच की। सैंपल जांच के लिए मोबाइल वैन उपायुक्त कार्यालय के परिसर में खड़ी की गई थी। जांच के दौरान लोकल दूध में यूरिया निकला है। यूरिया युक्त दूध बेचने का यह प्रदेश में संभावित पहला मामला है।
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दूध में यूरिया की मौजूदगी से लोगों में हड़कंप है। विभाग की टीम ने दो दिनों में दुकानों से कुल 65 सैंपल लिए हैं। इस दौरान दूध के दो सैंपलों में यूरिया पाया गया, जबकि अन्य तीन सैंपलों में पानी की मात्रा अत्यधिक पाई गई। विभाग के अधिकारियों ने लोगों से मोबाइल टेस्टिंग वैन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें पता चल सके कि वे कैसा दूध व पानी पी रहे हैं।
बता दें कि इसी कड़ी में मोबाइल वैन का अगला पड़ाव भोटा बाजार व उसके आसपास का क्षेत्र होगा। मंगलवार को विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों के लाइसेंस की भी जांच की व दुकान में सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी निर्देश दिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अरुण चौहान ने कहा कि जांच के दौरान लोकल दूध में भी यूरिया पाया गया है। उन्होंने कहा कि अब दूध विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को हमीरपुर जिला मुख्यालय में खाद्य सामग्री विक्रेताओं की दुकानों में दबिश देकर पेय पदार्थों के सैंपलों की जांच की। सैंपल जांच के लिए मोबाइल वैन उपायुक्त कार्यालय के परिसर में खड़ी की गई थी। जांच के दौरान लोकल दूध में यूरिया निकला है। यूरिया युक्त दूध बेचने का यह प्रदेश में संभावित पहला मामला है।
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दूध में यूरिया की मौजूदगी से लोगों में हड़कंप है। विभाग की टीम ने दो दिनों में दुकानों से कुल 65 सैंपल लिए हैं। इस दौरान दूध के दो सैंपलों में यूरिया पाया गया, जबकि अन्य तीन सैंपलों में पानी की मात्रा अत्यधिक पाई गई। विभाग के अधिकारियों ने लोगों से मोबाइल टेस्टिंग वैन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें पता चल सके कि वे कैसा दूध व पानी पी रहे हैं।
बता दें कि इसी कड़ी में मोबाइल वैन का अगला पड़ाव भोटा बाजार व उसके आसपास का क्षेत्र होगा। मंगलवार को विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों के लाइसेंस की भी जांच की व दुकान में सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी निर्देश दिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अरुण चौहान ने कहा कि जांच के दौरान लोकल दूध में भी यूरिया पाया गया है। उन्होंने कहा कि अब दूध विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।