{"_id":"61e05b4575529f41332423d7","slug":"tourism-17-lakh-tourists-visited-atal-tunnel-rohtang-in-15-months","type":"story","status":"publish","title_hn":"पर्यटन: 15 महीने में 17 लाख सैलानियों ने देखी अटल टनल रोहतांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पर्यटन: 15 महीने में 17 लाख सैलानियों ने देखी अटल टनल रोहतांग
रोशन ठाकुर, संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 14 Jan 2022 11:42 AM IST
सार
नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग देशभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। आधुनिक तकनीक से बनी अटल टनल देखने के लिए 15 माह में करीब 17 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। 2021 की बात की जाए तो साल के आखिरी माह दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक मनाली पहुंचे।
अटल टनल रोहतांग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर बनी नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग देशभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। कुल्लू-मनाली पहुंचने वाला हर सैलानी टनल देखना चाहता है। आधुनिक तकनीक से बनी अटल टनल देखने के लिए 15 माह में करीब 17 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। 2021 की बात की जाए तो साल के आखिरी माह दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक मनाली पहुंचे। अक्तूबर 2020 से दिसंबर 2021 तक पौने 18.74 लाख से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचे। दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक पहुंचे, जबकि मई 2021 में सबसे कम 15971 पर्यटकों की मनाली में एंट्री हुई है।
13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा को भेदकर बनी अटल टनल कई मायनों में खास है। यह न केवल दस हजार से अधिक ऊंचाई पर बनने वाली दुनिया की पहली ट्रैफिक टनल है, बल्कि इससे बनने से सर्दियों में साल में छह से सात माह तक शेष दुनिया से अलग-थलग होने वाला जनजातीय क्षेत्र लाहौल 12 माह जुड़ा रहेगा। टनल ने कुल्लू-मनाली के साथ लाहौल घाटी के पर्यटन को भी पंख लगा दिए हैं। अब रोजाना हजारों सैलानी लाहौल की बर्फीली वादियों का आनंद उठा रहे हैं। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग कुल्लू-मनाली के पर्यटन के लिए नई पहचान मिली है।
कोरोना से पर्यटकों में आई 50 फीसदी की कमी
कोरोना से कुल्लू-मनाली के दो साल पूरी तरह प्रभावित हुए। 2020 और 2021 में मनाली में न तो विंटर सीजन चल पाया और न ही समर सीजन। इस बार समर सीजन चला, लेकिन जून और जुलाई के बाद बरसात ने पर्यटन कारोबार पर पानी फेर दिया। कोरोना से दो साल में सैलानियों की संख्या में 50 से 55 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इन 15 महीनों में मनाली में लाखों की संख्या में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या मात्र 186 रही है।
15 माह में मनाली पहुंचे सैलानी
माह पर्यटक पहुंचे
अक्तूबर 61841
नवंबर 85746
दिसंबर 210762
जनवरी 196274
फरवरी 101000
मार्च 83000
अप्रैल 87418
मई 15971
जून 164578
जुलाई 213498
अगस्त 53307
सितंबर 68187
अक्तूबर 97842
नवंबर 136822
दिसंबर 298000
विस्तार
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर बनी नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग देशभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। कुल्लू-मनाली पहुंचने वाला हर सैलानी टनल देखना चाहता है। आधुनिक तकनीक से बनी अटल टनल देखने के लिए 15 माह में करीब 17 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। 2021 की बात की जाए तो साल के आखिरी माह दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक मनाली पहुंचे। अक्तूबर 2020 से दिसंबर 2021 तक पौने 18.74 लाख से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचे। दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक पहुंचे, जबकि मई 2021 में सबसे कम 15971 पर्यटकों की मनाली में एंट्री हुई है।
विज्ञापन
13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा को भेदकर बनी अटल टनल कई मायनों में खास है। यह न केवल दस हजार से अधिक ऊंचाई पर बनने वाली दुनिया की पहली ट्रैफिक टनल है, बल्कि इससे बनने से सर्दियों में साल में छह से सात माह तक शेष दुनिया से अलग-थलग होने वाला जनजातीय क्षेत्र लाहौल 12 माह जुड़ा रहेगा। टनल ने कुल्लू-मनाली के साथ लाहौल घाटी के पर्यटन को भी पंख लगा दिए हैं। अब रोजाना हजारों सैलानी लाहौल की बर्फीली वादियों का आनंद उठा रहे हैं। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग कुल्लू-मनाली के पर्यटन के लिए नई पहचान मिली है।
कोरोना से पर्यटकों में आई 50 फीसदी की कमी
कोरोना से कुल्लू-मनाली के दो साल पूरी तरह प्रभावित हुए। 2020 और 2021 में मनाली में न तो विंटर सीजन चल पाया और न ही समर सीजन। इस बार समर सीजन चला, लेकिन जून और जुलाई के बाद बरसात ने पर्यटन कारोबार पर पानी फेर दिया। कोरोना से दो साल में सैलानियों की संख्या में 50 से 55 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इन 15 महीनों में मनाली में लाखों की संख्या में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या मात्र 186 रही है।
15 माह में मनाली पहुंचे सैलानी
माह पर्यटक पहुंचे
अक्तूबर 61841
नवंबर 85746
दिसंबर 210762
जनवरी 196274
फरवरी 101000
मार्च 83000
अप्रैल 87418
मई 15971
जून 164578
जुलाई 213498
अगस्त 53307
सितंबर 68187
अक्तूबर 97842
नवंबर 136822
दिसंबर 298000
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।