विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के गदौरी के रहने वाले शिवम टशी ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्होंने छठे प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर कुल्लू के साथ हिमाचल का नाम रोशन किया है। इससे पहले उन्होंने पांच बार परीक्षा दी, मगर उन्होंने हार नहीं मानी और अब देशभर में 791वां स्थान पाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। शिवम के पिता सोनम बौध हिमाचल प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत हुए हैं और माता उमावती बौध वर्तमान में नगवाईं में एक बैंक में अधिकारी हैं। शिवम ने हर रोज छह से सात घंटे पढ़कर यूपीएससी की तैयारी की है।
शिवम टशी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों के लिए उन्हें परिवार को पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने मद्रास आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्हें अखबार पढ़ने से भी बहुत मदद मिली है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि मेहनत करते रहना चाहिए और आपको एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एकाग्रता की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अखबार पढ़कर अपनी ज्ञान को बढ़ाकर दुनिया भर की जानकारी रख सकते हैं, जो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है। वहीं शिवम की उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है।
.