मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियों जोरों पर हैं। मनाली विंटर क्वीन 2022 और वॉयस ऑफ कार्निवाल का आयोजन दो से छह जनवरी तक मनाली में होगा। सौंदर्य प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का छह जनवरी को ग्रैंड फिनाले होगा। सौंदर्य और गायन प्रतियोगिता के लिए 26 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक पांच स्थानों पर ऑडिशन होंगे। कार्निवाल में चुनी जाने वाली मनाली विंटर क्वीन को एक लाख और वॉयस ऑफ कार्निवाल के विजेता को 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्निवाल आयोजन और ऑडिशन कमेटी के प्रभारी महेश चंद्र ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए 26 दिसंबर को चंडीगढ़ में, 27 को शिमला के गेयटी थियेटर, 28 को गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज हमीरपुर के सभागार में, 29 को दीप पैलेस मंडी में और 2 जनवरी को वाइल्ड लाइफ हॉल मनाली में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।
मनाली विंटर क्वीन की सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए 1500 रुपये एंट्री फीस रहेगी। इसके लिए 17 से 25 आयु वर्ग की प्रतिभागी पात्र हाेंगी, जबकि 5 फीट तीन इंच कद की शर्त रखी गई है। वहीं प्रतिभागी कुंवारी हो और उसकी सगाई तक नहीं हुई होनी चाहिए। उपविजेता को 50 हजार, सेकेंड रनरअप को 30 हजार का नकद पुरस्कार दिया जा एगा। विजेता को अनहद स्टूडियो फिल्म मेकिंग कंपनी में काम करने का मौका भी मिलेगा। महेश चंद्र ने बताया कि मनाली विंटर कार्निवाल में होने वाली वॉयस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता के लिए भी इन पांच स्थानों पर ऑडिशन होंगे। इसमें प्रतिभागी के लिए 16 साल न्यूनतम आयु तय की गई है, जबकि ऊपरी आयु की कोई सीमा नहीं होगी।
विजेता को 50 हजार नकद पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को तीस हजार, तीसरे को बीस हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कुल्लू जिला प्रशासन और विंटर कार्निवाल कमेटी के ऑडिशन प्रभारी ने बताया कि विजेता का भी अनहद स्टूडियो की ओर से म्यूजिक एलबम के लिए करार किया जाएगा। गायन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑडिशन देने वालों के लिए 600 रुपये ऑडिशन फीस तय की गई है, जबकि बीपीएल श्रेणी के लिए इसमें 50 फीसदी की छूट रहेगी। वॉयस ऑफ कार्निवाल में हर प्रतिभागी को लोकगीत गाने की अनिवार्य शर्त रहेगी।
प्रदूषण को कम करने का संदेश देंगी प्रतिभागी
पत्रकार वार्ता में मिसेज इंडिया 2018 डॉ. वंदना ठाकुर, मिस भारत 2014 दिव्यांगना मेहता, ईशा राजपूत, सीमा शर्मा और मंजीत सिंह गुलाटी ने कहा कि विंटर क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता में ग्लोबल वार्मिंग विषय रहेगा। प्रतियोगिता की प्रतिभागी बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और पर्यटन स्थलों पर होने वाले प्रदूषण को कम कर साफ-सुथरा रखने का संदेश देंगी।
विस्तार
मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियों जोरों पर हैं। मनाली विंटर क्वीन 2022 और वॉयस ऑफ कार्निवाल का आयोजन दो से छह जनवरी तक मनाली में होगा। सौंदर्य प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का छह जनवरी को ग्रैंड फिनाले होगा। सौंदर्य और गायन प्रतियोगिता के लिए 26 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक पांच स्थानों पर ऑडिशन होंगे। कार्निवाल में चुनी जाने वाली मनाली विंटर क्वीन को एक लाख और वॉयस ऑफ कार्निवाल के विजेता को 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्निवाल आयोजन और ऑडिशन कमेटी के प्रभारी महेश चंद्र ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए 26 दिसंबर को चंडीगढ़ में, 27 को शिमला के गेयटी थियेटर, 28 को गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज हमीरपुर के सभागार में, 29 को दीप पैलेस मंडी में और 2 जनवरी को वाइल्ड लाइफ हॉल मनाली में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।
मनाली विंटर क्वीन की सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए 1500 रुपये एंट्री फीस रहेगी। इसके लिए 17 से 25 आयु वर्ग की प्रतिभागी पात्र हाेंगी, जबकि 5 फीट तीन इंच कद की शर्त रखी गई है। वहीं प्रतिभागी कुंवारी हो और उसकी सगाई तक नहीं हुई होनी चाहिए। उपविजेता को 50 हजार, सेकेंड रनरअप को 30 हजार का नकद पुरस्कार दिया जा एगा। विजेता को अनहद स्टूडियो फिल्म मेकिंग कंपनी में काम करने का मौका भी मिलेगा। महेश चंद्र ने बताया कि मनाली विंटर कार्निवाल में होने वाली वॉयस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता के लिए भी इन पांच स्थानों पर ऑडिशन होंगे। इसमें प्रतिभागी के लिए 16 साल न्यूनतम आयु तय की गई है, जबकि ऊपरी आयु की कोई सीमा नहीं होगी।
विजेता को 50 हजार नकद पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को तीस हजार, तीसरे को बीस हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कुल्लू जिला प्रशासन और विंटर कार्निवाल कमेटी के ऑडिशन प्रभारी ने बताया कि विजेता का भी अनहद स्टूडियो की ओर से म्यूजिक एलबम के लिए करार किया जाएगा। गायन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑडिशन देने वालों के लिए 600 रुपये ऑडिशन फीस तय की गई है, जबकि बीपीएल श्रेणी के लिए इसमें 50 फीसदी की छूट रहेगी। वॉयस ऑफ कार्निवाल में हर प्रतिभागी को लोकगीत गाने की अनिवार्य शर्त रहेगी।
प्रदूषण को कम करने का संदेश देंगी प्रतिभागी
पत्रकार वार्ता में मिसेज इंडिया 2018 डॉ. वंदना ठाकुर, मिस भारत 2014 दिव्यांगना मेहता, ईशा राजपूत, सीमा शर्मा और मंजीत सिंह गुलाटी ने कहा कि विंटर क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता में ग्लोबल वार्मिंग विषय रहेगा। प्रतियोगिता की प्रतिभागी बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और पर्यटन स्थलों पर होने वाले प्रदूषण को कम कर साफ-सुथरा रखने का संदेश देंगी।