शिमला। नवरात्र के दौरान वीकेंड से पहले शिमला में सैलानियों के पहुंचने की संख्या में कमी आई है। बीते सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते कम संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। नवरात्र के दौरान लोग धार्मिक स्थलों का अधिक रुख कर रहे हैं। इसके अलावा मौसम में आए बदलाव को भी सैलानियों की संख्या घटने का कारण माना जा रहा है।
चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से इस हफ्ते कम संख्या में सैलानी शिमला आए हैं। शुक्रवार को शिमला के कार्ट रोड की लिफ्ट कार पार्किंग के सभी फ्लोर पैक नहीं हुए। मालरोड जाने वाली टूरिज्म लिफ्ट के बाहर भी भीड़ कम दिखी। हालांकि रिज मैदान और मालरोड पर कुछ सैलानी जरूर चहलकदमी करते दिखे। नवरात्र के दौरान बंगाली टूरिस्ट शिमला के कालीबाड़ी मंदिर और रामपुर के सराहन स्थित भीमाकाली मंदिर दर्शन के लिए जरूर पहुंच रहे हैं। नवविवाहित जोड़े भी हनीमून ट्रिप पर शिमला आ रहे हैं। शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग 30 से 40 फीसदी चल रही है।