विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Pea price drops to Rs 40 per kg in Kullu Himachal Pradesh farmers in distress

खेतीबाड़ी: मटर के दाम में 60 फीसदी की गिरावट, 40 रुपये किलो बिक रहा, किसान मायूस

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Tue, 30 May 2023 12:18 PM IST
सार

कृषि विभाग के उप निदेशक पंचबीर ठाकुर ने कहा कि जिले में मटर का सीजन चल रहा है। मंडी में अधिक मटर आने से दाम में गिरावट में आ रही है।

Pea price drops to Rs 40 per kg in Kullu Himachal Pradesh farmers in distress
कुल्लू जिले में इन दिनों मटर सीजन चल रहा है। कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में मटर के तुड़ान में जुटीं महि - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

50 से 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाला हरा मटर अब मुश्किल से 20 रुपये किलो बिक रहा है। सोमवार को कुल्लू की सबसे बड़ी भुंतर सब्जी मंडी में मटर की बोली पांच रुपये सेे शुरू होकर 20 रुपये तक लगी है। इन दिनों भारी मात्रा में मटर की खेप मंडियों में पहुंच रहा है। शुरुआत में मटर का भाव 50 रुपये से भी अधिक में बिक रहा था। इन दिनों किसानों ने मटर को तुड़ान जोरों पर शुरू कर दिया है। परंतु उचित दाम न मिलने से किसानों को झटका लगा है।



किसानों को अच्छे ग्रेड के मटर के दाम 20 रुपये मिल रहे हैं। जबकि बी ग्रेड पांच रुपये में बिका है। खेत खलिहानों में मटर की फसल तैयार होने से किसान सस्ते रेट में मटर को बेचने को विवश है। दूसरी तरफ सब्जी की दुकानों में मटर 40 रुपये में बिक रहा है। किसान होशियार सिंह, धर्म सिंह, रमेश लाल, सुंदर सिंह तथा आलम चंद ने कहा कि उन्होंने मटर की बीज 150 से 200 रुपये किलो खरीदा था। लेकिन अब मटर की बिजाई, निराई व खाद आदि का खर्च भी नहीं निकल रहा है। वहीं, मटर को मंडी तक पहुंचाने का किराया अलग है। शुरुआत में मटर 50 से अधिक रेट में बिक रहा था, मगर अब 20 रुपये तक रेट गिर गया है।


ऐसे में किसान रेट को लेकर परेशान हैं। पिछले साल मटर 80 रुपये से अधिक भी रेट में बिका था। कृषि विभाग का कहना है कि मटर की अच्छी फसल होने के कारण इस बार मटर के रेट में गिरावट आई है। कृषि विभाग के उप निदेशक पंचबीर ठाकुर ने कहा कि जिले में मटर का सीजन चल रहा है। मंडी में अधिक मटर आने से दाम में गिरावट में आ रही है। एपीएमसी कुल्लू की सचिव शगुन सूद ने कहा कि श्रीनगर का मटर भी मंडियों में आना शुरू हो गया है। साथ ही कुल्लू में इस बार अधिक बारिश होने से मटर की फसल काली पड़ गई है। ऐसे में दाम में गिरावट आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें