16 करोड़ रुपये से विकसित होंगी पार्किंग, 620 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगेंगी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान शिमला शहर में 600 नई गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे। इसके लिए बजट में 16 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
शहर में इसके लिए हर वार्ड में स्थान चिन्हित किए जाएंगे। शहर में 97.21 लाख रुपये से 620 नई सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। शहर में छह रेन शेल्टर बनाए जाएंगे। यह रेन शेल्टर तवी चौक, बीएड कॉलेज मज्याठ, सेक्टर छह बस स्टैंड कंगनाधार, विजयनगर विकासनगर, हारविंगटन चौक पर बनेंगे। इन पर 27.69 लाख रुपये खर्च होंगे। इस साल शहर में 16 गरीब परिवारों के लिए आवास तैयार किए जाएंगे। इस तरह कुल 64 परिवारों को नगर निगम आवास सुविधा देगा। इलेक्टि्रक
वाहनों के लिए टुटीकंडी कार पार्किंग, ओल्ड बैरियर, बालूगंज, सिसिल होटल के पास, डींगरा इस्टेट, आईजीएमसी कार पार्किंग में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
आंकड़ों में यह समझे बजट
कुल 181.19 करोड़ रुपये का बजट
इसमें से 181.14 करोड़ रुपये होंगे खर्च
16 करोड़ से बनेगी पार्किंग
97.81 लाख से लगेंगी लाइटें
27.69 लाख से पांच रेन शेल्टर
3.95 करोड़ मेयर और पार्षदों को मिलेंगे कामों के लिए
(नोट: इसके अलावा बाकी बजट कर्मचारियों की तनख्वाह, पेंशन समेत अन्य कार्याें पर भी खर्च होगा।)