पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने मार्च में ऑनलाइन योग प्रतियोगिता करवाएगा। दो-दो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय योगासन स्पर्धा के लिए होगा। प्रतियोगिता 24 से 26 मार्च तक होगी। योगासन खेल संघ के अध्यक्ष प्रो. जीडी शर्मा और उपाध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव, महासचिव योगाचार्य विनोद ने बताया कि संघ ने स्पर्धा की तैयारी पूरी कर ली है। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर के छह वर्गों में करवाई जाएगी। प्रतिभागियों को लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा ओर निर्धारित 7 आसनों में सर्वांगासन, नटराज, चक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, भू-नमन आसन, एकपादशिरासन और अर्धमत्स्येंद्रासन में से किन्हीं पांच आसनों के प्रदर्शन का तीन मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा।
हर आसन में सेकंड की स्थिरता अनिवार्य रहेगी। लिंक पर पंजीकरण और वीडियो को अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक की गई है। 6 मार्च तक निर्णायकों की ओर से पात्रता राउंड का निर्णय लिया जाएगा। इसमें 30 छात्रों और 30 छात्राओं का हर वर्ग से चयन किया जाएगा। कुल 180 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर पिछले तीन सालों में कोई मेडल जीता है तो ऐसे खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में सीधा प्रवेश मिलेगा। 14 मार्च को सेमीफ ाइनल और 21 मार्च को प्रतिभागियों का फ ाइनल राउंड होगा। विजेजा खिलाड़ी 24 से 26 मार्च तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने मार्च में ऑनलाइन योग प्रतियोगिता करवाएगा। दो-दो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय योगासन स्पर्धा के लिए होगा। प्रतियोगिता 24 से 26 मार्च तक होगी। योगासन खेल संघ के अध्यक्ष प्रो. जीडी शर्मा और उपाध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव, महासचिव योगाचार्य विनोद ने बताया कि संघ ने स्पर्धा की तैयारी पूरी कर ली है। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर के छह वर्गों में करवाई जाएगी। प्रतिभागियों को लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा ओर निर्धारित 7 आसनों में सर्वांगासन, नटराज, चक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, भू-नमन आसन, एकपादशिरासन और अर्धमत्स्येंद्रासन में से किन्हीं पांच आसनों के प्रदर्शन का तीन मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा।
हर आसन में सेकंड की स्थिरता अनिवार्य रहेगी। लिंक पर पंजीकरण और वीडियो को अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक की गई है। 6 मार्च तक निर्णायकों की ओर से पात्रता राउंड का निर्णय लिया जाएगा। इसमें 30 छात्रों और 30 छात्राओं का हर वर्ग से चयन किया जाएगा। कुल 180 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर पिछले तीन सालों में कोई मेडल जीता है तो ऐसे खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में सीधा प्रवेश मिलेगा। 14 मार्च को सेमीफ ाइनल और 21 मार्च को प्रतिभागियों का फ ाइनल राउंड होगा। विजेजा खिलाड़ी 24 से 26 मार्च तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।