{"_id":"643039e437252cc869092678","slug":"mushroom-prices-increased-by-50-percent-amid-compost-fertilizer-crisis-2023-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कंपोस्ट खाद के संकट के बीच 50 फीसदी बढ़े मशरूम के दाम","category":{"title":"Agriculture","title_hn":"कृषि","slug":"agriculture"}}
Solan News: कंपोस्ट खाद के संकट के बीच 50 फीसदी बढ़े मशरूम के दाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 08 Apr 2023 11:12 AM IST
कंपोस्ट खाद के संकट के बीच हिमाचल में मशरूम के दामों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। जहां पहले मशरूम के दाम 80 से 100 रुपये प्रति किलो थे, वहीं अब 150 से 200 रुपये प्रतिकिलो तक इसके दाम पहुंच गए हैं। इन दिनों बाजार में 200 ग्राम मशरूम पैकेट की कीमत 40 रुपये तक हो गई है। जबकि किलो के हिसाब से 150 रुपये प्रति किलो दी जा रही है। बताया जा रहा है कि खाद न मिलने से सोलन सिरमौर, शिमला, किन्नौर और बिलासपुर जिला में मशरूम उत्पादन 60 फीसदी तक गिर गया है।
पांच वर्ष पहले करीब 8,000 टन उत्पादन होता था, जो अब यह घट कर 3,000 टन रह गया है। अनुदान पर मशरूम खाद न मिलने से यह परेशानी आई है। पांच वर्ष पहले सोलन-चंबाघाट स्थित कंपोस्ट यूनिट से किसानों को खाद मिल जाती थी, इस दौरान छोटे-बड़े मशरूम उत्पादकों की संख्या भी ज्यादा थी, लेकिन वर्ष 2017 में कालका-शिमला एनएच पर फोरलेन कार्य में उद्यान विभाग की 48 वर्ष पुरानी यूनिट जद में आने से यहां पर खाद बनाने का कार्य भी रुक गया।
दो गुणा बढ़े बैग के दाम
सोलन में सरकारी खाद यूनिट बंद होने से उत्पादकों को निजी यूनिट में जाना पड़ रहा है। जहां उन्हें जो कंपोस्ट खाद का बैग अनुदान पर 60 रुपये का मिलता था, वह अब 120 से 130 रुपये का मिल रहा है। जिस कारण अधिकतर छोटे उत्पादकों ने मशरूम उगाना छोड़ दिया है। पहले 8,000 उत्पादक थे, जो अब 2,746 रह गए हैं।
फोरलेन के जद में आने से चंबाघाट कंपोस्ट यूनिट बंद है। पंजीकृत मशरूम उत्पादक सस्ती खाद लेने के लिए रामपुर के दत्तनगर स्थित मशरूम युनिट में आवेदन कर सकते हैं। सोलन में मशरूम कंपोस्ट यूनिट को नए सिरे से बनाने का मामला प्रशासन और सरकार के संज्ञान में है। - डॉ. वीपी बैंस, उपनिदेशक उद्यान विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।