विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mushroom prices increased by 50 percent amid compost fertilizer crisis

Solan News: कंपोस्ट खाद के संकट के बीच 50 फीसदी बढ़े मशरूम के दाम

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन Published by: Krishan Singh Updated Sat, 08 Apr 2023 11:12 AM IST
सार

बताया जा रहा है कि खाद न मिलने से सोलन सिरमौर, शिमला, किन्नौर और बिलासपुर जिला में मशरूम उत्पादन 60 फीसदी तक गिर गया है। 

Mushroom prices increased by 50 percent amid compost fertilizer crisis
मशरूम(फाइल) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

कंपोस्ट खाद के संकट के बीच हिमाचल में मशरूम के दामों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। जहां पहले मशरूम के दाम 80 से 100 रुपये प्रति किलो थे, वहीं अब 150 से 200 रुपये प्रतिकिलो तक इसके दाम पहुंच गए हैं। इन दिनों बाजार में 200 ग्राम मशरूम पैकेट की कीमत 40 रुपये तक हो गई है। जबकि किलो के हिसाब से 150 रुपये प्रति किलो दी जा रही है। बताया जा रहा है कि खाद न मिलने से सोलन सिरमौर, शिमला, किन्नौर और बिलासपुर जिला में मशरूम उत्पादन 60 फीसदी तक गिर गया है।



पांच वर्ष पहले करीब 8,000 टन उत्पादन होता था, जो अब यह घट कर 3,000 टन रह गया है। अनुदान पर मशरूम खाद न मिलने से यह परेशानी आई है। पांच वर्ष पहले सोलन-चंबाघाट स्थित कंपोस्ट यूनिट से किसानों को खाद मिल जाती थी, इस दौरान छोटे-बड़े मशरूम उत्पादकों की संख्या भी ज्यादा थी, लेकिन वर्ष 2017 में कालका-शिमला एनएच पर फोरलेन कार्य में उद्यान विभाग की 48 वर्ष पुरानी यूनिट जद में आने से यहां पर खाद बनाने का कार्य भी रुक गया।


दो गुणा बढ़े बैग के दाम
सोलन में सरकारी खाद यूनिट बंद होने से उत्पादकों को निजी यूनिट में जाना पड़ रहा है। जहां उन्हें जो कंपोस्ट खाद का बैग अनुदान पर 60 रुपये का मिलता था, वह अब 120 से 130 रुपये का मिल रहा है। जिस कारण अधिकतर छोटे उत्पादकों ने मशरूम उगाना छोड़ दिया है। पहले 8,000 उत्पादक थे, जो अब 2,746 रह गए हैं।

फोरलेन के जद में आने से चंबाघाट कंपोस्ट यूनिट बंद है। पंजीकृत मशरूम उत्पादक सस्ती खाद लेने के लिए रामपुर के दत्तनगर स्थित मशरूम युनिट में आवेदन कर सकते हैं। सोलन में मशरूम कंपोस्ट यूनिट को नए सिरे से बनाने का मामला प्रशासन और सरकार के संज्ञान में है। - डॉ. वीपी बैंस, उपनिदेशक उद्यान विभाग

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें