Hindi News
›
Himachal Pradesh
›
Shimla News
›
Missing teenager found hanging from the noose, relatives sitting on dharna outside SP office with dead body
{"_id":"64725f34dd5f568a7206fdfa","slug":"missing-teenager-found-hanging-from-the-noose-relatives-sitting-on-dharna-outside-sp-office-with-dead-body-shimla-news-c-19-sml1001-165967-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: फंदे से लटका मिला लापता किशोर, शव लेकर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: फंदे से लटका मिला लापता किशोर, शव लेकर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे परिजन
शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 28 May 2023 01:21 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसीशिमला। राजधानी में पिछले एक महीने से लापता सत्रह वर्षीय किशोर जंगल में फंदे से लटका मिला है। इसकी पहचान अभिषेक पुत्र वीर सिंह गांव बालीकोटी, तहसील शिलाई जिला सिरमौर निवासी के तौर पर हुई है। अभिषेक 28 अप्रैल से कसुम्पटी क्षेत्र से लापता था। शनिवार सुबह कसुम्पटी चौकी के समीप जंगल में पेड़ से लटका मिला। संदिग्ध हालत में मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर शनिवार रात 10:30 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप सीटीओ चौक पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसकी हत्या हुई है। बाद में मामले में संलिप्त तीन नाबालिग को हिरासत में लेने के बाद मामला शांत हुआ।
उधर, शिमला पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एसपी ने पूरे मामले की रिपोर्ट एक हफ्ते में तलब की है। छोटा शिमला थाना के तहत कसुपम्टी क्षेत्र में यह घटना हुई। सुबह करीब 8:00 बजे एएसआई धमेंद्र ने सर्च अभियान के दौरान अभिषेक को फंदे से लटका देखा। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी सहित एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौके से भी कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। लेकिन, परिजन इंसाफ के लिए शव लेकर एसपी कार्यालय के लिए चल पड़े। इस बीच पुलिस ने लक्कड़ बाजार में परिजनों को शव आगे ले जाने से मना किया, लेकिन परिजन माने नहीं और शव को लेकर रिज मैदान की तरफ बढ़ गए।
बदसलूकी का आरोप लगते हुए परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रात करीब 7:30 बजे परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया। नाबालिग के दादा टीकम और ताऊ केदार सिंह ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का शक था, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों ने मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की । वहीं हंगामा देख पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को बताया कि मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद परिजन शांत हुए और एंबुलेंस के माध्यम से शव को ले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत की असल वजह सामने आएगी। मामले के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
--
यह है पूरा मामला
25 अप्रैल को जिला सिरमौर का 17 वर्षीय किशोर अपने जीजा आत्माराम के पास शिमला आया था। तीन दिन के बाद किशोर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने 29 अप्रैल को इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान पुलिस ने 6 मई तक इसकी तलाश की और ड्रोन की मदद से सर्च अभियान भी चलाया। पुलिस लाइन के जवानों की मदद से शहर के मल्याणा, मैहली, पंथाघाटी, जाखू, तारादेवी सहित अन्य स्थानों पर इसकी तलाश की गई थी, लेकिन, किशोर को ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे किशोर को कसुम्पटी के रानी ग्राउंड के पास देखा गया था। इसके बाद से पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तलाशी अभियान छेड़ा। पुलिस ने आम जनता से इसकी सूचना देने की अपील की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।