लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News: Narrow escape for six passengers in Private bus accident in Kullu

Kullu News: खाई में गिरने से बाल-बाल बची निजी बस, छह यात्री थे सवार, बड़ा हादसा टला

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 30 Jan 2023 08:32 PM IST
सार

भारी बारिश के बीच निजी बस सैंज के लिए निकली। बस में सवारियां कम थीं लेकिन जैसे ही यह बस चेह जाखड़ पहुंची तो यहां पर बस के टायर मिट्टी में धंस गए।

कच्ची मिट्टी में फंसने के बाद टेढ़ी हुई बस।
कच्ची मिट्टी में फंसने के बाद टेढ़ी हुई बस। - फोटो : संवाद

विस्तार

सैंज घाटी की न्यूली-शैंशर सड़क में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। न्यूली से तीन किलोमीटर दूर चेह जाखड़ में शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस के दो टायर मिट्टी में धंस गए। बस के टायर मिट्टी में धंसने के बाद निजी बस टेढ़ी हो गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। अगर बस पलट जाती तो 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाती।





बस सवारियों को लेकर शैंशर से सैंज की तरफ आ रही थी। बस में बारिश के चलते छह सवारियां थीं। हादसे के बाद सवारियों में अफरातफरी मच गई। शैंशर में सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच निजी बस सैंज के लिए निकली। बस में सवारियां कम थीं लेकिन जैसे ही यह बस चेह जाखड़ पहुंची तो यहां पर बस के टायर मिट्टी में धंस गए।

बस के फंसने से मार्ग में दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई। शैंशर की तरफ से आने वाली बसों की सवारियों को ट्रांसमिट करके भेजा गया। करीब 12 बजे यातायात बहाल हो पाया। वर्ष 2022 में शैंशर में बस हादसे का शिकार हुई थी। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी। जब हादसा हुआ था तो इस 14 किलोमीटर सड़क में पांच जगहों पर क्रैश बैरियर लगाने की बात कही गई थी। एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक ने भी सड़क का निरीक्षण किया था।

अभी तक एक ही जगह पर ही क्रैश बैरियर लगे हैं। चार जगहों पर क्रैश बैरियर नहीं लगे हैं। लोक निर्माण विभाग लारजी के सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने कहा कि सड़क किनारे पड़ी मिट्टी और पत्थरों को हटाया जाएगा। 10 किलोमीटर तक सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। वहीं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़क की दशा सुधारने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;