न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Updated Wed, 27 Nov 2019 06:12 PM IST
मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार को सचिवालय में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएमयू की स्थापना का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और इवेंट मैनेजमेंट है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अन्य राज्यों की ओर से की गई श्रेष्ठ पहल को भी अपनाया जाएगा।
पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलने से प्रदेश के युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। डॉ. बाल्दी ने कहा कि पीएमयू की स्थापना से हिमाचल को विश्व स्तर पर श्रेष्ठ पर्यटक गंतव्य के रूप में पहचान दिलवाने में भी सहायता मिलेगी। इसका एक अन्य लाभ पर्यटन क्षेत्र के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने में भी होगा। इसके साथ पर्यटन क्षेत्र की क्षमता का पता लगाने, क्षमता निर्माण और अधोसंरचना का विकास भी सुनिश्चित होगा। पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस और पीएमयू टीम के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार को सचिवालय में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएमयू की स्थापना का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और इवेंट मैनेजमेंट है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अन्य राज्यों की ओर से की गई श्रेष्ठ पहल को भी अपनाया जाएगा।
पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलने से प्रदेश के युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। डॉ. बाल्दी ने कहा कि पीएमयू की स्थापना से हिमाचल को विश्व स्तर पर श्रेष्ठ पर्यटक गंतव्य के रूप में पहचान दिलवाने में भी सहायता मिलेगी। इसका एक अन्य लाभ पर्यटन क्षेत्र के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने में भी होगा। इसके साथ पर्यटन क्षेत्र की क्षमता का पता लगाने, क्षमता निर्माण और अधोसंरचना का विकास भी सुनिश्चित होगा। पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस और पीएमयू टीम के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे।