घरों में रखा सामान और करीब छह माह का राशन भी राख हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, सेना, आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से साथ लगते घरों को भी खतरा पैदा हो गया था, लेकिन ग्रामीणों और अग्निशामकों की सूझबूझ से दूसरे घरों को जलने से बचा लिया गया।