लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Hamirpur court grant bail to JOA IT Paperleak accused

JOA IT Paperleak: पेपर लीक मामले में उमा के घर पर काम करने वाले युवक को मिली जमानत

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 30 Jan 2023 09:29 PM IST
सार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेणू शर्मा ने कहा कि सोमवार को हमीरपुर न्यायालय से नीरज कुमार को जमानत मिल गई है। जबकि नितिन आजाद और निखिल आजाद की जमानत अर्जी रद्द हो गई है।

Hamirpur court grant bail to JOA IT Paperleak accused
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले में सोमवार को एक अन्य आरोपी नीरज कुमार को हमीरपुर न्यायालय से 30 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई है। जबकि उमा आजाद के दोनों बेटों नितिन आजाद और निखिल आजाद की जमानत अर्जी रद्द कर दी गई है। अभी तक इस मामले में नीरज कुमार समेत चार आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। नीरज कुमार मुख्य आरोपी उमा आजाद के घर पर काम करता था और 23 दिसंबर 2022 को जेओए आईटी पेपर लीक मामले में दबिश देने उमा आजाद के घर पर पहुंची विजिलेंस ने उसे दबोचा था।



बीती 28 जनवरी को दलाल संजीव कुमार के भाई शशिपाल को भी जमानत मिल चुकी है। जबकि दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा और अजय शर्मा को बीते माह न्यायालय से जमानत मिली थी। अब मुख्य आरोपी उमा आजाद, उनके दो बेटे नितिन और निखिल आजाद तथा दलाल संजीव कुमार ही सलाखों के पीछे हैं। यह चारों न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। वहीं विजिलेंस और एसआईटी पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर और उनके चालक जयचंद से बीच-बीच में पूछताछ कर रही है।


विजिलेंस ने 16 जनवरी को पूर्व सचिव के सरकारी आवास से करीब 400 विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्र बरामद किए थे। जबकि नियमों के तहत कोई भी सरकारी अधिकारी सरकारी रिकॉर्ड को कार्यालय से अपने घर नहीं ले जा सकता। अब जब सरकारी आवास से यह प्रश्नपत्र बरामद हुए हैं तो जांच एजेंसियां हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेणू शर्मा ने कहा कि सोमवार को हमीरपुर न्यायालय से नीरज कुमार को जमानत मिल गई है। जबकि नितिन आजाद और निखिल आजाद की जमानत अर्जी रद्द हो गई है। विजिलेंस मामले की जांच कर रही है। 

यह है भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक का मामला
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 25 दिसंबर 2022 को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी की भर्ती परीक्षा प्रस्तावित थी। लेकिन चयन आयोग की गोपनीय शाखा में वरिष्ठ सहायक उमा आजाद ने ढाई-ढाई लाख रुपये में सौदा कर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कर दिया। 23 दिसंबर को हमीरपुर विजिलेंस टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के घर पर दबिश देकर महिला कर्मचारी, उसके बेटे निखिल आजाद, घर पर काम करने वाले नौकर नीरज कुमार, दलाल संजीव कुमार और दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा और अजय शर्मा को जेओए आईटी का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया।

बाद में उमा के बड़े बेटे नितिन आजाद और दलाल संजीव के छोटे भाई शशिपाल को गिरफ्तार किया। विजिलेंस ने उमा आजाद के घर से जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के प्रश्नपत्र, दो लैपटॉप, फोटो कॉपियर, टाटा सफारी गाड़ी और 7.95 लाख रुपये, जबकि दलाल संजीव के अणु स्थित टाईिपंग ट्रेनिंग संस्थान से कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज बरामद किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed