एसएफआई जिला कमेटी की बैठक हमीरपुर में हुई। बैठक में जिलाभर में छात्र आंदोलन को मजबूत करने के लिए योजना बनाई गई। जिला सचिव दिनेश संधू, अध्यक्ष संतोष ने कहा कि एसएफआई पूरे जिला में सरकारों की छात्र विरोधी नीतियों को लेकर हर इकाई स्तर पर छात्रों व जनता को लामबंद करेगी। एसएफआई आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेगी। आज पूरे देश में देखते हैं कि छात्र सड़कों पर हैं लेकिन हमारी सरकारें छात्रों की आवाज को सुनने के बजाय उनकी आवाज को दबा रही हैं।
इकाई स्तर पर छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए एसएफआई संघर्ष करेगी। इसके साथ साथ सुजानपुर महाविद्यालय में एसएफआई के पूर्व अध्यक्ष रहे रजत को उनकी संगठन के विरुद्ध गतिविधियों के चलते एसएफआई से आजीवन के लिए निष्कासित किया गया। क्योंकि रजत काफी लंबे समय से संगठन के निर्णयों को न मान कर विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। अगर आने वाले समय में संगठन की किसी भी गतिविधि में पाए गए तो उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एसएफआई जिला कमेटी की बैठक हमीरपुर में हुई। बैठक में जिलाभर में छात्र आंदोलन को मजबूत करने के लिए योजना बनाई गई। जिला सचिव दिनेश संधू, अध्यक्ष संतोष ने कहा कि एसएफआई पूरे जिला में सरकारों की छात्र विरोधी नीतियों को लेकर हर इकाई स्तर पर छात्रों व जनता को लामबंद करेगी। एसएफआई आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेगी। आज पूरे देश में देखते हैं कि छात्र सड़कों पर हैं लेकिन हमारी सरकारें छात्रों की आवाज को सुनने के बजाय उनकी आवाज को दबा रही हैं।
इकाई स्तर पर छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए एसएफआई संघर्ष करेगी। इसके साथ साथ सुजानपुर महाविद्यालय में एसएफआई के पूर्व अध्यक्ष रहे रजत को उनकी संगठन के विरुद्ध गतिविधियों के चलते एसएफआई से आजीवन के लिए निष्कासित किया गया। क्योंकि रजत काफी लंबे समय से संगठन के निर्णयों को न मान कर विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। अगर आने वाले समय में संगठन की किसी भी गतिविधि में पाए गए तो उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी।