आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। सीबीआई की पटियाला हाउस कोर्ट ने वीरभद्र का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। इसके अलावा इस मामले में नामजद अन्य आठ लोगों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं।
गौर हो कि 29 मई को सीबीआई अदालत ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जमानत दे दी थी। सीबीआई की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने आदेशों में कहा था कि वीरभद्र सिंह अदालत की अनुमति के बिना विदेश नहीं जा सकेंगें।
उन्हें अपना पासपोर्ट भी अदालत में जमा करवाना होगा। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बाकी आठ लोगों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 27 जुलाई को होगी।