लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Dharamsala news: Tibetan Parliament in exile honors Nancy Pelosi by passing resolution

धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती संसद ने प्रस्ताव पास कर किया नैंसी पेलोसी का सम्मान

अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Sat, 18 Mar 2023 10:05 PM IST
सार

निर्वासित तिब्बती संसद में बजट सत्र के चौथे दिन नैंसी पेलोसी का आधिकारिक रूप से आभार व्यक्त करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव लाया गया। इसे सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से पास किया। 

निर्वासित तिब्बती संसद ने प्रस्ताव पास कर किया नैंसी पेलोसी का सम्मान।
निर्वासित तिब्बती संसद ने प्रस्ताव पास कर किया नैंसी पेलोसी का सम्मान। - फोटो : संवाद

विस्तार

निर्वासित तिब्बती संसद ने अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के प्रति निरंतर सहयोग के लिए सम्मान व्यक्त किया है। निर्वासित तिब्बती संसद में बजट सत्र के चौथे दिन नैंसी पेलोसी का आधिकारिक रूप से आभार व्यक्त करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव लाया गया। इसे सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से पास किया। इस दौरान सदन में बताया गया कि दलाईलामा और तिब्बत की सबसे पुराने मित्रों में नैंसी का नाम शुमार है। सांसद सेरिंग ल्हामो ने सदन में प्रस्ताव पेश कर नैंसी की अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमताओं और तिब्बत मसले को यूएस कांग्रेस में मजबूती से रखने के लिए किए सहयोग को रेखांकित किया।



उन्होंने कहा कि उनके इस समर्थन से दुनिया भर में, खासकर तिब्बत के अंदर रह रहे लोगों को उम्मीद की एक बड़ी किरण दिखाई देती रही है। तिब्बती सांसदों ने चीन के भीतर दबाए जा रहे स्वतंत्रता, न्याय और लोकतंत्र जैसे मूल्यों की रक्षा के लिए नैंसी के निडर नेतृत्व और प्रतिबद्धता की भी सराहना की है। सदन में बताया कि इसकी एक मिसाल उन्होंने बीजिंग के अधिकारियों की ओर से लगातार दी जा रही धमकियों के बावजूद पिछले वर्ष ताइवान की यात्रा के दौरान पेश की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;