लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   DC Rahul Kumar said Vehicles will ply on Darcha Leh Road from Monday

Manali Leh Road: मनाली-लेह मार्ग पर 29 मई से दोनों तरफ से दौड़ेंगे वाहन, प्रशासन ने लिया फैसला

संवाद न्यूज एजेंसी, केलांग (लाहौल-स्पीति) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Fri, 26 May 2023 07:56 PM IST
सार

पुलिस चेक पोस्ट दारचा और हिमाचल सीमा सरचू दोनों छोर से गाड़ियों को सुबह 6:00 से 9:00 बजे के बीच छोड़ा जाएगा।

DC Rahul Kumar said Vehicles will ply on Darcha Leh Road from Monday
दारचा (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद

विस्तार

सामरिक महत्व के मनाली-दारचा-सरचू-लेह मार्ग पर 29 मई से दोनों तरफ से सभी तरह के वाहन दौड़ना शुरू हो जाएंगे। अभी ऑड-ईवन फार्मूले के तहत दिन में एक तरफ से आवाजाही हो रही है। शुक्रवार को लाहौल-स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अधिक बर्फबारी के कारण इस मार्ग पर वाहनों को दोनों तरफ से भेजना संभव भी नहीं था। एक सप्ताह पहले इस मार्ग से 76 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। सोमवार से दारचा-सरचू-लेह मार्ग डबललेन के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन ट्रैफिक का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।



केलांग से सूरजताल का रास्ता डबललेन के लिए उपयुक्त है, लेकिन आगे कुछ हिस्सों में बर्फ की संकरी कटिंग को चौड़ा करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार को लाहौल होटल एसोसिएशन के लोग उनसे मिले और उनकी यह मांग थी कि मनाली-लेह सड़क को डबललेन के लिए खोला जाए। दारचा से आगे मनाली-लेह मार्ग के डबललेन खुलने से लेह-लद्दाख की ओर आवाजाही करने वाले सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है। उपायुक्त ने कहा कि सूरजताल से भरतपुर के बीच पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। ये वायरलेस के माध्यम से संपर्क कर स्थिति से अवगत करवाते रहेंगे।


पुलिस चेक पोस्ट दारचा और हिमाचल सीमा सरचू दोनों छोर से गाड़ियों को सुबह 6:00 से 9:00 बजे के बीच छोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पर्यटक और आम लोग अभी फोर बाई फोर और चेन वाली गाड़ियाें का अधिक इस्तेमाल करें। सूरजताल और बारालाचा में अधिक समय न रुकें, क्योंकि यहां मौसम पल-पल में बदलता है। बर्फबारी होने पर यहां कई दिक्कतें आ सकती हैं।

बर्फबारी से सरचू में दो दिन फंसे 115 ट्रक मनाली भेजे
 मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। बीच में मौसम खराब होने से बारालाचा और जिंगजिंगबार में बर्फबारी भी हो रही है। ऐसे में दो दिन से लेह से मनाली आ रहे ट्रक सुरक्षा की दृष्टि से दो दिन तक सरचू में रोके गए थे, मगर शुक्रवार को मौसम खुलने के बाद उन्हें तड़के 4:00 बजे मनाली के लिए भेजा गया। इस दौरान मनाली से सामान से भरकर गया एक ट्रक बारालाचा पहुंचा तो चालक की वजह से यहां डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। ऐसे में सरचू से पुलिस को मौके पर आना पड़ा और ट्रक को पीछे कर यहां लगे जाम को खोला गया। इस दौरान यहां फंसे सभी 115 ट्रकों को मनाली रवाना किया गया। शुक्रवार को ऑड-ईवन तिथि के हिसाब से मनाली से लेह को वाहनों को रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक केलांग मयंक चौधरी ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर ऑड-ईवन के अनुसार वाहनों की आवाजाही जारी है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed