कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल के कार्यकाल में आतंक और भय का माहौल बनाया है। केंद्र सरकार आंतरिक सुरक्षा की कसौटी पर फेल हुई है।
भाजपा की मोदी सरकार के पास आंतरिक सुरक्षा को लेकर कोई नीति नहीं है। कश्मीर में अराजकता का माहौल और जंग जैसे हालात हैं। उत्तर और मध्य पूर्व में माओवाद के कारण जवान मारे जा रहे है।
मोदी सरकार 1947 की लड़ाई को दोहराना चाहती है। मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप शिमला में प्रेसवार्ता में लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।
सरकार का आकलन 5 बिंदुओं पर होता है। सांप्रदायिक सौहार्द, आंतरिक सुरक्षा, आर्थिक विकास, अंतरराष्ट्रीय नीति और व्यवहार शामिल है। इसमें केंद्र सरकार फेल रही है। वित्तीय स्थिति को लें तो 2013-14 में वृद्धि दर 8.09 प्रतिशत थी।
जो 15-16 में घटकर 7.01 फीसदी रह गई, जबकि आज महज 5.10 प्रतिशत पहुंच गई है। यूपीए सरकार के समय 10 साल के दौरान 8.8 फीसदी की दर से बढ़ रही थी।