लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Congress Spokesman Manish Tiwari Targeted Modi Govt.

मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- 3 साल में किए ये 14 घोटाले

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला Updated Sat, 27 May 2017 08:41 AM IST
Congress Spokesman Manish Tiwari Targeted Modi Govt.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल के कार्यकाल में आतंक और भय का माहौल बनाया है। केंद्र सरकार आंतरिक सुरक्षा की कसौटी पर फेल हुई है।



भाजपा की मोदी सरकार के पास आंतरिक सुरक्षा को लेकर कोई नीति नहीं है। कश्मीर में अराजकता का माहौल और जंग जैसे हालात हैं। उत्तर और मध्य पूर्व में माओवाद के कारण जवान मारे जा रहे है।


मोदी सरकार 1947 की लड़ाई को दोहराना चाहती है। मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप शिमला में प्रेसवार्ता में लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।

सरकार का आकलन 5 बिंदुओं पर होता है। सांप्रदायिक सौहार्द, आंतरिक सुरक्षा, आर्थिक विकास, अंतरराष्ट्रीय नीति और व्यवहार शामिल है। इसमें केंद्र सरकार फेल रही है। वित्तीय स्थिति को लें तो 2013-14 में वृद्धि दर 8.09 प्रतिशत थी।

जो 15-16 में घटकर 7.01 फीसदी रह गई, जबकि आज महज 5.10 प्रतिशत पहुंच गई है। यूपीए सरकार के समय 10 साल के दौरान 8.8 फीसदी की दर से बढ़ रही थी।

तीन साल में हुए ये 14 बड़े घोटाले

Congress Spokesman Manish Tiwari Targeted Modi Govt.
तिवारी ने कहा कि भाजपा के तीन साल के शासनकाल में 14 बड़े घोटाले हो चुके हैं। व्यापम स्कैम, छत्तीसगढ़ स्कैम, ललित गेट स्कैम, विजय माल्या स्कैम, गुजरात पेट्रोलियम स्कैम, गुजरात लैंड स्कैम, अरुणाचल स्कैम, राजस्थान माइनिंग स्कैम, बिरला और सहारा पेपर स्कैम सहित अन्य हजारों करोड़ के घोटाले हो चुके हैं।

36 महीने में 50 विदेशी दौरे, परिणाम शून्य
प्रवक्ता ने कहा कि 36 महीनों में पीएम ने 50 विदेशी दौरे किए मगर परिणाम शून्य ही रहा। जरूरत पर कोई देश भारत के साथ खड़ा नहीं है। मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान पहुंच गए थे। सरकार की नाकामियों के कारण 70 साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा समिति में भारत को मुंह की खानी पड़ी।

नोटबंदी था घातक फैसला
नोटबंदी के घातक फैसले से मुद्रा आपूर्ति 3 फीसदी की दर से गिरी है। इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है। यूपीए कार्यकाल के समय में डॉलर 58 रुपये के स्तर पर था और आज 3 साल बाद डालर 64 रुपये है।

यानी डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत घटकर प्रधानमंत्री मोदी की उम्र के बराबर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर भी जनता से छलावा किया है। मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था जबकि तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ 4 लाख लोगों को ही नौकरियां दी गईं।  

अदालत से पाक-साफ निकलेंगे वीरभद्र : तिवारी

Congress Spokesman Manish Tiwari Targeted Modi Govt.
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ भी षड्यंत्र के तहत ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की जांच करवाई जा रहीं है।

राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने और कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए यह सब किया जा रहा है। मनीष तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ जो मामला बनाया गया है, उसको लेकर अदालत में चार्जशीट दायर कर ली गई है। उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पाक साफ निकलेंगे।

हिमाचल में कांग्रेस सरकार फिर सत्ता में आएगी। प्रधानमंत्री की ओर से किए गए झूठे वायदा का जनता करार जवाब देगी। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश महासचिव नरेश चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, कांग्रेस पदाधिकारी अनिल गोयल मौजूद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed