न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Updated Thu, 21 Nov 2019 07:25 PM IST
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब अगला मोर्चा संभालते हुए गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, नए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति, इन्वेस्टर्स मीट, केंद्रीय परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने मोदी को 27 दिसंबर को शिमला के रिज मैदान पर हो रहे सरकार के दो साल के जश्न कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया। सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों से उनके मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों पर बात की। मुख्यमंत्री ने मोदी से लोकसभा परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में भेंट की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से भी यहां लोकसभा परिसर में उनके कार्यालयों में मुलाकात की। प्रधानमंत्री से विभिन्न लंबित परियोजनाओं को जल्द मंजूरी देने और राज्य सरकार को उदार सहायता देने का भी आग्रह किया। पीएम ने राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया। उन्होंने आग्रह किया कि ऊना-हमीरपुर रेल लिंक को भारत सरकार शत-प्रतिशत धन राशि उपलब्ध करवाए। केंद्रीय मंत्री ने भूतल अथवा ऊपर से बिजली और पानी की लाइनें बिछाने का कार्य बिना शुल्क करने की मंजूरी दी। सीएम ने कहा कि माल यातायात विशेषकर पहाड़ी राज्यों में उत्पादित होने वाले कृषि एवं बागवानी उत्पादों पर भाड़ा कम करने पर विचार करें। केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर गौर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि भाड़े में कटौती के मामले पर अध्ययन करने के बाद उचित निर्णय लेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब अगला मोर्चा संभालते हुए गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, नए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति, इन्वेस्टर्स मीट, केंद्रीय परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने मोदी को 27 दिसंबर को शिमला के रिज मैदान पर हो रहे सरकार के दो साल के जश्न कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया। सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों से उनके मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों पर बात की। मुख्यमंत्री ने मोदी से लोकसभा परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में भेंट की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से भी यहां लोकसभा परिसर में उनके कार्यालयों में मुलाकात की। प्रधानमंत्री से विभिन्न लंबित परियोजनाओं को जल्द मंजूरी देने और राज्य सरकार को उदार सहायता देने का भी आग्रह किया। पीएम ने राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
गोयल से चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया। उन्होंने आग्रह किया कि ऊना-हमीरपुर रेल लिंक को भारत सरकार शत-प्रतिशत धन राशि उपलब्ध करवाए। केंद्रीय मंत्री ने भूतल अथवा ऊपर से बिजली और पानी की लाइनें बिछाने का कार्य बिना शुल्क करने की मंजूरी दी। सीएम ने कहा कि माल यातायात विशेषकर पहाड़ी राज्यों में उत्पादित होने वाले कृषि एवं बागवानी उत्पादों पर भाड़ा कम करने पर विचार करें। केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर गौर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि भाड़े में कटौती के मामले पर अध्ययन करने के बाद उचित निर्णय लेंगे।