विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Apple Sale Issue: Weighing machines will have to be installed on the hawkers, Horticulture Minister gave instr

Apple Sale Issue: आढ़तियों को फड़ पर लगानी होंगी वजन मापने की मशीनें, बागवानी मंत्री ने दिए निर्देश

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Tue, 25 Apr 2023 10:56 AM IST
सार

सरकार ने आगामी सेब सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बागवानी मंत्री ने सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक में सीजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

Apple Sale Issue: Weighing machines will have to be installed on the hawkers, Horticulture Minister gave instr
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

 बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल की सभी मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बिक्री सुनिश्चित करने के लिए आढ़तियों को फड़ (ऑक्शन यार्ड) पर वजन मापने की मशीनें लगवाने के निर्देश दिए हैं। पेटियों में 24 किलो से अधिक सेब न भरा जाए, इसके लिए बागवानी विभाग को बागवानों को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया है। सरकार ने आगामी सेब सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बागवानी मंत्री ने सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक में सीजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बिक्री की व्यवस्था लागू करने के लिए सभी आढ़तियों को मंडियों में अपने फड़ पर वजन मापने की मशीनें लगानी होंगी।



ये भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल में 26 पुलिस अफसर बदले, मयंक होंगे लाहौल-स्पीति के नए एसपी, देखें पूरी लिस्ट


वजन को लेकर कोई विवाद होने पर एपीएमसी (कृषि उपज विपणन समिति) की ओर से मंडी में उपलब्ध करवाई गई क्लास थ्री श्रेणी की मशीन पर वजन किया जाएगा। सरकार ने अधिकतम 24 किलो तक वजन की पेटी में सेब मंडी में लाने के निर्देश दिए हैं, बागवान पेटी में इससे अधिक सेब न लाए इसके लिए बागवानी विभाग को बागवानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सेब की पैकिंग के लिए क्या मापदंड होंगे इसे लेकर भी चर्चा की गई है और 2015 में तय किए गए मानकों को लागू करने पर सहमति बनी है। बैठक में बागवानी विभाग के निदेशक संदीप कदम और विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें