बरेली के आर्मी एविएशन बेस में एक अक्तूबर 2014 को ट्रेनिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए धर्मशाला के मेजर अभिजय थापा को शौर्य चक्र पदक मिला। शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शहीद मेजर अभिजय थापा की पत्नी अंजलि थापा को शौर्य चक्र प्रदान किया।
शहीद मेजर अभिजय थापा का नाम गणतंत्र दिवस पर सम्मान पाने वाले वीरों की सूची में भारत सरकार ने शामिल किया था। भारत सरकार ने शौर्य चक्र देने के लिए शहीद मेजर अभिजय थापा की पत्नी अंजलि थापा, पिता सुनील थापा और मां सुनीता थापा को निमंत्रण भेजा था।
शौर्य चक्र मिलने पर सुनील थापा ने कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन इस बात का बेहद गर्व है कि उनके बेटे ने सैकड़ों जिंदगियों को बचाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है।
एक अक्तूबर 2014 को ट्रेनिंग के दौरान मेजर अभिजय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद बरेली के भरतौर गांव में आसानी से हेलीकॉप्टर उतार सकते थे, लेकिन आबादी वाले इलाके में हेलीकॉप्टर उतारने पर सैकड़ों लोगों की जिंदगी को खतरा हो सकता था। वे हेलीकॉप्टर को गांव से दूर सेना के एविएशन बेस में ले गए, जहां वह क्रैश हो गया।
चॉपर हादसे में मेजर अभिजय थापा सहित तीन अफसरों की मौत हो गई थी। इनमें पायलट मेजर अभिजय थापा (29), सह पायलट मेजर विकास बरयानी और कैप्टन अविनाश शामिल थे। तकनीकी खराबी की वजह से चॉपर बरेली के करीब 11 हजार आबादी वाले गांव भरतौल के ऊपर उड़ान भर रहा था, लेकिन अभिजय थापा ने जान की परवाह नहीं की थी। तकनीकी खराबी आने के बाद अभिजय बरेली के भरतौल गांव में आसानी से हेलिकॉप्टर उतार सकते थे।
पढ़ें, मां ने खोया जांबाज बेटा, देश ने वीर जवान, रोया पूरा गांवलेकिन आबादी वाले इस इलाके में हेलिकॉप्टर उतारने पर सैकड़ों लोगों की जिंदगी को खतरा हो सकता था। इसीलिए तकनीकी खराबी आने पर उन्होंने चॉपर की फ्यूल सप्लाई बंद कर दी। इसकी सूचना उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी दी। चॉपर को सेना के एविएशन बेस में ले गए, जहां क्रैश हो गया। राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेने के बाद शहीद मेजर अभिजय थापा की पत्नी अंजलि थापा ने कहा कि कि मुझे उनकी शहादत पर गर्व है। वे हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।
बरेली के आर्मी एविएशन बेस में एक अक्तूबर 2014 को ट्रेनिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए धर्मशाला के मेजर अभिजय थापा को शौर्य चक्र पदक मिला। शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शहीद मेजर अभिजय थापा की पत्नी अंजलि थापा को शौर्य चक्र प्रदान किया।
शहीद मेजर अभिजय थापा का नाम गणतंत्र दिवस पर सम्मान पाने वाले वीरों की सूची में भारत सरकार ने शामिल किया था। भारत सरकार ने शौर्य चक्र देने के लिए शहीद मेजर अभिजय थापा की पत्नी अंजलि थापा, पिता सुनील थापा और मां सुनीता थापा को निमंत्रण भेजा था।