न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Updated Sun, 17 Nov 2019 07:26 PM IST
हिमाचल में पंचायत और निकाय उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव में 51 फीसदी मतदान हुआ, जबकि स्थानीय निकायों में 57 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पंचायत उपचुनाव के मतों की गणना मतदान प्रक्रिया के खत्म होने के एक घंटे बाद शुरू हो गई। देर रात तक सभी पंचायतों के परिणाम सामने आने की संभावना है। वहीं, जिला पंचायत व बीडीसी के मतों की गणना सोमवार सुबह नौ बजे से होगी। राज्य चुनाव आयोग सोमवार को ही दोनों स्तर के चुनाव का संयुक्त परिणाम जारी करेगा।
बता दें, अगले साल होने वाले पंचायतों के आम चुनाव से पहले रविवार को उपचुनाव के मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से तीन बजे के बीच हुई। पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत वार्ड सदस्यों के अलावा जिला परिषदों तथा पंचायत समिति सदस्यों के 247 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव हुए। मतदान के दौरान किसी भी तरह की शिकायत सामने नहीं आई। संबंधित क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधि की मौत होने या किसी अन्य कारण से ये सीटें खाली हुईं थीं।
हिमाचल में पंचायत और निकाय उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव में 51 फीसदी मतदान हुआ, जबकि स्थानीय निकायों में 57 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पंचायत उपचुनाव के मतों की गणना मतदान प्रक्रिया के खत्म होने के एक घंटे बाद शुरू हो गई। देर रात तक सभी पंचायतों के परिणाम सामने आने की संभावना है। वहीं, जिला पंचायत व बीडीसी के मतों की गणना सोमवार सुबह नौ बजे से होगी। राज्य चुनाव आयोग सोमवार को ही दोनों स्तर के चुनाव का संयुक्त परिणाम जारी करेगा।
बता दें, अगले साल होने वाले पंचायतों के आम चुनाव से पहले रविवार को उपचुनाव के मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से तीन बजे के बीच हुई। पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत वार्ड सदस्यों के अलावा जिला परिषदों तथा पंचायत समिति सदस्यों के 247 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव हुए। मतदान के दौरान किसी भी तरह की शिकायत सामने नहीं आई। संबंधित क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधि की मौत होने या किसी अन्य कारण से ये सीटें खाली हुईं थीं।